NZ vs BAN: लॉकी फर्ग्यूसन के नेतृत्व में खत्म हुआ 15 साल का इंतजार, बांग्लादेश को दी घर पर पटखनी

NZ vs BAN: न्यूजीलैंड ने तीसरे और आखिरी वनडे मैच में बांग्लागेश को 7 विकेट से हराकर 3 मैच की सीरीज 2-0 से जीत ली। लॉकी फर्ग्यूसन के नेतृत्व में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को उनके घर पर 15 साल बाद हराया है। पहला मुकाबला बारिश के कारण नहीं हो पाया था।

लॉकी फर्ग्यूसन के नेतृत्व में खत्म हुआ इंतजार (साभार-Twitter)

मुख्य बातें
  1. न्यूजीलैंड और बांग्लादेश वनडे सीरीज
  2. न्यूजीलैंड ने 2-0 से किया सीरीज पर कब्जा
  3. 15 साल बाद बांग्लादेश को घर पर दी मात

न्यूजीलैंड ने 15 साल बाद बांग्लादेश में वनडे सीरीज जीत ली है। मंगलवार को खेले गए तीसरे और आखिरी मुकाबले में उसने बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली। शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.3 ओवर में 171 रन पर आउट हो गई।

बांग्लादेश की तरफ से कार्यवाहक कप्तान नजमुल हसन शंतो ने सर्वाधिक 76 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड की तरफ से तेज गेंदबाज एडम मिल्ने ने 34 रन देकर चार विकेट लिए।

7 विकेट से जीता न्यूजीलैंड

End Of Feed