PAK vs NZ, 4th T20I: न्यूजीलैंड की बी टीम से फिर हारा पाकिस्तान, सीरीज में बनाई 2-1 की अजेय बढ़त

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को न्यूजीलैडं के खिलाफ लगातार दूसरे टी20 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में जीत के साथ ही कीवी टीम सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने चौथे टी20 में 4 रन से रौंदा
  • जीत के लिए 179 रन का लक्ष्य पाकिस्तानी टीम नहीं कर पाई चेज
  • न्यूजीलैंड की बी टीम से लगातार दूसरे मैच में कमतर साबित हुआ पाकिस्तान

लाहौर: बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में 4 रन के करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तानी टीम लगातार दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड की बी टीम के खिलाफ जीत के लिए 179 रन का लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रहे और 2-1 के अंतर से सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली। जीत के लिए 179 के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 178 रन बना सकी। लगातार दूसरे मैच में पाकिस्तानी टीम लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही है।

न्यूजीलैंड ने खड़ा किया 7 विकेट पर 178 का स्कोर

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गुरुवार को पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कीवी टीम को टिम रॉबिनसन और टॉम बलंडेल की सलामी जोड़ी ने 5 ओवर में 46 रन बनाए। इसी स्कोर पर ब्लंडेल जमान खान की गेंद पर उस्मा खां की गेंद पर उसामा मीर के हाथों लपके गए। इसके बाद एक छोर संभाले हुए टॉम रॉबिनसन ने डीम पॉक्सक्रॉफ्ट को 100 रन के करीब पहुंचाया। 94 के स्कोर पर रॉबिनसन 36 गेंद में 35 रन बना सके। इसके बाद कीवी बल्लेबाज ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक सके और 20 ओवर में 7 विकेट पर 178 रन का स्कोर खड़ा किया। कप्तान माइकल ब्रेसवेल 20 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हुए। वहीं फॉक्स क्रॉफ्ट 26 गेंद में 34 रन बना सके।

End Of Feed