PAK vs NZ 3rd T20 Highlights: चैपमैन की धमाकेदार पारी, न्यूजीलैंड की 'सेकेंड हैंड' टीम से घर में हारा पाकिस्तान

PAK vs NZ 3rd T20 Highlights: तीसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराकर 5 मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इस मैच में न्यूजीलैंड की दूसरे दर्ज की टीम खेल रही थी जिसके बल्लेबाज मार्क चैपमैन ने धमाकेदार पारी खेली। सीरीज का चौथा मुकाबला 25 अप्रैल को गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Pakistan vs New Zealand Highlights

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (साभार-Fancode Screengrab)

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड का टी20 मुकाबला
  • न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराया
  • मार्क चैपमैन ने खेली अर्धशतकीय पारी

PAK vs NZ 3rd T20 Highlights: पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने जोरदार तरीके से वापसी करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। जीत के लिए न्यूजीलैंड के सामने 179 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य था, जिसे उसने मार्क चैपमैन की विस्फोटक पारी के दम पर 3 विकेट खोकर 10 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। मार्क चैपमैन अंत तक आउट नहीं हुए, उन्होंने 42 गेंद में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 87 रन की पारी खेली।

चैपमैन और फॉक्सक्रॉफ्ट की शतकीय साझेदारी

179 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यीजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 42 रन के स्कोर पर उसने अपना पहला विकेट गंवा दिया। जल्द ही न्यूजीलैंड को दूसरा झटका भी लगा जब टिम रॉबिन्सन 28 रन बनाकर आउट हो गए। उस वक्त टीम का स्कोर केवल 53 रन था, लेकिन उसके बाद मार्क चैपमैन और डीन फॉक्सक्रॉफ्ट ने तीसरे विकेट के लिए 113 रन की मैच जिताऊ साझेदारी की और न्यूजीलैंड की सीरीज में बराबरी दिला दी।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने शादाब खान और इरफान खान की विस्फोटक पारी के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 178 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। शादाब खान ने 20 गेंद में 41 और इरफान खान ने 20 गेंद में 30 रन बनाए। इससे पहले बाबर आजन और सैम अयूब ने पहले विकेट के लिए 55 रन की अर्धशतकीय साझेदारी कर पाकिस्तान कोअच्छी शुरुआत दी। अयूब ने 22 में 32 जबकि बाबर आजम ने 29 गेंद में 37 रन बनाए।

पिछले मैच के हीरो रहे मोहम्मद रिजवान ने इस मैच में भी अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन जब वह 21 गेंद में 22 रन बनाकर खेल रहे थे तो उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौटना पड़ा। सीरीज का चौथा मुकाबला 25 अप्रैल को गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था जबकि दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड की टीम को 7 विकेट से पटखनी दी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited