PAK vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान का हुआ हाल बेहाल, न्यूजीलैंड ने 78 रन से रौंदा, फिलिप्स ने जड़ा आतिशी शतक

न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आयोजित हो रही त्रिकोणीय सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान को 78 रन के अंतर से रौंद दिया। जानिए कैसा रहा मैच के पल पल का हाल?

Glenn Phillips

ग्लेन फिलिप्स

लाहौर: चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले मेजबान पाकिस्तान को त्रिकोणीय सीरीज के पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और ग्लेन फिलिप्स की 74 गेंद में 106 रन की आतिशी शतकीय पारी की बदौलत 50 ओवर में 6 विकेट पर 330 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। ऐसे में जीत के लिए 331 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 47.5 ओवर में 252 रन बनाकर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड ने 78 रन के अंतर से मैच अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान के लिए फख़र जमां ने सबसे ज्यादा 84 रन की पारी खेली।

खराब रही न्यूजीलैंड के शुरुआत

पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज विल यंग को शाहीन शाह अफरीदी ने 4 के स्कोर पर पहले ही ओवर में चलता कर दिया। वो 4 रन बना सके। इसके बाद रचिन रवींद्र और केन विलियमसन ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन 39 के स्कोर रन पर अबरार अहमद ने चलता कर दिया। रवींद्र 25 रन बना सके।

विलियमसन-मिचेल ने पहुंचाया 100 रन के पार

39 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद केन विलियमसन और डेरिल मिचेल की जोड़ी ने मोर्चा संभाला और टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया। दोनों के बीच 97 रन की साझेदारी हुई। लेकिन विलियमसन 89 गेंद पर 58 रन की पारी खेलकर शाहीन अफरीदी का दूसरा शिकार बने। इसके बाद टॉम लैथम को हारिस रऊफ ने खाता भी नहीं खोल सके।

135 रन पर न्यूजीलैंड ने गंवाए चार विकेट

135 रन पर कीवी टीम ने 4 विकेट गंवा दिए थे। एक छोर डेरिल मिचेल थामे हुए थे। ऐसे में उनका साथ देने उतरे ग्लेन फिलिप्स ने कोहराम मचाते हुए चौकों छक्कों की झड़ी लगा दी। दोनों ने मिलकर टीम को 200 रन के पार पहुंचा दिया। इसी स्कोर पर डेरिल मिचेल 81 रन बनाकर अबरार अहमद का शिकार बने। इससे बाद फिलिप्स ने 55 गेंद में अपना अर्धशतक 3 चौके और 2 छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतक पूरा करते ही उन्होंने गियर बदला। दूसरे छोर पर माइकल ब्रेसवेल ने उनका साथ दिया और टीम को 250 रन के पार पहुंचाया। 46वें ओवर की चौथी गेंद पर शाहीन ने उन्हें कैच करा दिया। वो 31 रन बना सके।

ग्लेन फिलिप्स ने जड़ा आतिशी शतक, शाहीन ने लुटाए 88 रन

अंत में ग्लेन फिलिप्स ने मोर्चा संभाला और पाकिस्तानी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। आखिरी 26 गेंद में न्यूजीलैंड ने 76 रन जोड़े। फिलिप्स ने अपना शतक 72 गेंद में 5 चौके और 7 छक्के की मदद से पूरा किया और टीम को 50 ओवर में 6 विकेट पर 330 रन तक पहुंचा दिया। फिलिप्स 106(74) रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं कप्तान मिचेल सेंटनर ने 8 रन बनाए। शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए लेकिन उन्होंने 88 रन लुटाए। अबरार अहमद ने 41 रन देकर 2 विकेट लिए। एक सफलता हारिस रऊफ को मिली।

बाबर-फखर ने दी पाकिस्तान को सधी हुई शुरुआत

जीत के लिए 331 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम के लिए पारी की शुरुआत करने फखर जमां और बाबर आजम की जोड़ी उतरी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े लेकिन बाबर केवल 10 रन बनाकर ब्रेसवेल की गेंद पर फिलिप्स के हाथों लपके गए। इसके साथ ही पाकिस्तान का स्कोर 10 ओवर में 1 विकेट पर 52 रन हो गया।

फखर जमां ने खेली आतिशी पारी, दूसरे छोर से नहीं मिला साथ

बाबर के आउट होने के बाद एक छोर से फखर जमां हल्ला बोलते रहे। उनका साथ कुछ कुछ देर कामरान गुलाम ने दिया और पाकिस्तान को 100 रन के पार पहुंचा दिया। फखर ने अपना अर्धशतक इस दौरान 48 गेंद में पूरा किया। 19वें ओवर में पाकिस्तान को दूसरा झटका कामरान गुलाम के रूप में लगा। वो 18 रन बनाकर सेंटनर की गेंद पर कैच दे बैठे। इसके बाद जल्दी ही कप्तान मोहम्मद रिजवान 3 रन बनाकर सेंटनर की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए। इसके बाद फिलिप्स ने फखर जमां को एलबीडब्लू कर दिया। वो 84(69) रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

252 के स्कोर पर ढेर हुई पाकिस्तानी टीम

119 के स्कोर पर पाकिस्तान ने 4 विकेट गंवा दिए थे और न्यूजीलैंड ने जीत की ओर कदम बढ़ा लिए थे। ऐसे में सलमान आगा और तय्यब ताहिर ने पाकिस्तान को मैच में बनाए रखने की कोशिश की लेकिन तबतक देर हो चुकी थी। ताहिर 30 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान ने 172 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। खुशदिल शाह और ताहिर ने 205 रन तक पहुंचाया। लेकिन इसी स्कोर पर दोनों ने अपना विकेट गंवा दिया। ताहिर 40 और खुशदिल 15 रन बना सके। पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने 50 ओवर तक बल्लेबाजी करने की कोशिश की और 47.5 ओवर में 252 रन तक पहुंचा सके।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited