PAK vs NZ Tri-Nation Final: मेजबान पाकिस्तान को पटखनी देकर न्यूजीलैंड बना चैंपियन, ओ'रूर्के के सिर पर सजा जीत का सेहरा
New Zealand Tri Nation Tournament Champion: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल मुकाबले में पांच विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया है। कीवी टीम की जीत का सेहरा तेज गेंदबाज विल ओ रूर्के के सिर पर सजा।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
कराची: न्यूजीलैंड ने मेजबान पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी(ICC Champions Trophy 2025) से ठीक पहले आयोजित त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में 5 विकेट से पटखनी देकर खिताब अपने नाम कर लिया है। शुक्रवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 49.3 ओवर में 242 रन बनाकर ढेर हो गई। इसके बाद जीत के लिए मिले 243 रन के लक्ष्य को न्यूजीलैंड की टीम ने 28 गेंद और 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया और खिताब अपने नाम कर लिया।
कीवी गेंदबाजों ने बिखेरा पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर
फाइनल मुकाबले में कीवी गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों का हाल बेहाल कर दिया। पाकिस्तान को पहला झटका चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर फख़र जमां के रूप में लगा। ओ'रुर्के की गेंद पर जमां कैच दे बैठे। फख़र 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सऊद शकील को ब्रेसवेल ने बोल्ड करके दूसरा झटका दिया। 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बाबर आजम नाथन स्मिथ की गेंद पर उनके ही हाथों में लपके गए। बाबर 29(34) रन बना सके।
54 रन पर पाकिस्तान ने गंवा दिए थे तीन विकेट
54 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद पाकिस्तान की पारी को कप्तान मोहम्मद रिजवान और सलमान आगे ने आगे बढ़ाया। दोनों स्कोर को 161 रन तक ले गए। 37वें ओवर में आगा को ब्रेसवेल को कैच करा दिया। आगा 45(65) रन बना सके। पाकिस्तान को छठा झटका भी 195 के स्कोर पर लगा। 42वें ओवर में तैय्यब ताहिर डफी का शिकार बने। ताहिर ने 38 रन बनाए।
43वें ओवर में पाकिस्तान ने पार किया 200 रन का आंकड़ा
43वें ओवर की आखिरी गेंद में पाकिस्तान ने 200 रन के आंकड़े को पार किया। इसके बाद पाकिस्तान को सातवां झटका 44वें ओवर की पहली गेंद पर लगा। खुशदिल शाह 7 रन बनाकर कप्तान सेंटनर की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स के हाथों लपके गए। अंत फहीम अशरफ(22) और नसीम शाह (19) ने 242 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। पाकिस्तान की टीम 49.3 ओवर में 242 रन पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड के लिए ओ'रूर्के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार विकेट अपने नाम किए। 2-2 सफलता माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सेंटनर के खाते में गए। एक-एक सफलता जैकब डफी और नाथन स्मिथ को मिली।
न्यूजीलैंड की भी खराब रही शुरुआत
जीत के लिए 243 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही। नसीम शाह ने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर ही विल यंग(5) को एलबीडब्लू करके चलता कर दिया। इसके बाद डेवोन कॉन्वे और केन विलियमसन ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने स्कोर को 76 रन तक पहुंचाया लेकिन आगा सलमान ने 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर केन विलियमसन को बोल्ड करके साझेदारी को तोड़ दिया। विलियमसन 34 रन बना सके।
विलियमसन के आउट होने के बाद कॉन्वे को डेरिल मिचेल का साथ मिला। दोनों ने टीम को 100 रन के पार पहुंचाया लेकिन इसके बाद कॉन्वे अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। नसीम शाह ने उन्हें अबरार अहमद के हाथों कैच करा दिया। उन्होंने 48(74) रन बनाए।
108 रन पर न्यूजीलैंड ने गंवा दिए थे दो विकेट
108 के स्कोर पर कीवी टीम ने दो विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में विकेटकीपर टॉम लैथम मिचेल का साथ देने उतरे। दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी की और टीम को 195 रन तक पहुंचा दिया। मिचेल 57 रन बनाकर अबरार अहमद की गेंद पर फॉलो थ्रू में लपके गए। मिचेल के पवेलियन लौटने के बाद लैथम अपना अर्धशतक पूरा करके टीम को जीत के मुहाने तक ले आए लेकिन 232 के स्कोर पर लैथम शाहीन अफरीदी की गेंद पर कैच दे बैठे।
ओ'रूर्के बने प्लेयर ऑफ द मैच
ऐसे में अंत में ग्लेन फिलिप्स ने 20(17) रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम की जीत की दहलीज पार कराई और खिताब दिला दिया। माइकल ब्रेसवेल 2 रन बनाकर नाबाद रहे। मैच में चार विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज विल ओ'रूर्के को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पाकिस्तान के ऑलराउंडर सलमान आगा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने टूर्नामेंट में 219 रन बनाने के साथ-साथ एक विकेट भी अपने नाम किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

Aaj Ka Toss Kaun Jeeta, PAK vs NZ 4th T20: आज का टॉस किसने जीता, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड चौथा टी20

CSK vs MI Head to Head, IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स पर भारी पड़ी है मुंबई की पलटन, जानिए कैसी रही है अबतक भिड़ंत

CSK vs MI Pitch Report: चेन्नई और मुंबई के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

CSK vs MI IPL 2025, Today Match Timing 23 March: मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज का मैच कितने बजे शुरू होगा

SRH vs RR Pitch Report: हैदराबाद और राजस्थान के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited