PAK vs NZ Tri-Nation Final: मेजबान पाकिस्तान को पटखनी देकर न्यूजीलैंड बना चैंपियन, ओ'रूर्के के सिर पर सजा जीत का सेहरा

New Zealand Tri Nation Tournament Champion: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल मुकाबले में पांच विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया है। कीवी टीम की जीत का सेहरा तेज गेंदबाज विल ओ रूर्के के सिर पर सजा।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

कराची: न्यूजीलैंड ने मेजबान पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी(ICC Champions Trophy 2025) से ठीक पहले आयोजित त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में 5 विकेट से पटखनी देकर खिताब अपने नाम कर लिया है। शुक्रवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 49.3 ओवर में 242 रन बनाकर ढेर हो गई। इसके बाद जीत के लिए मिले 243 रन के लक्ष्य को न्यूजीलैंड की टीम ने 28 गेंद और 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया और खिताब अपने नाम कर लिया।

कीवी गेंदबाजों ने बिखेरा पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर

फाइनल मुकाबले में कीवी गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों का हाल बेहाल कर दिया। पाकिस्तान को पहला झटका चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर फख़र जमां के रूप में लगा। ओ'रुर्के की गेंद पर जमां कैच दे बैठे। फख़र 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सऊद शकील को ब्रेसवेल ने बोल्ड करके दूसरा झटका दिया। 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बाबर आजम नाथन स्मिथ की गेंद पर उनके ही हाथों में लपके गए। बाबर 29(34) रन बना सके।

54 रन पर पाकिस्तान ने गंवा दिए थे तीन विकेट

54 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद पाकिस्तान की पारी को कप्तान मोहम्मद रिजवान और सलमान आगे ने आगे बढ़ाया। दोनों स्कोर को 161 रन तक ले गए। 37वें ओवर में आगा को ब्रेसवेल को कैच करा दिया। आगा 45(65) रन बना सके। पाकिस्तान को छठा झटका भी 195 के स्कोर पर लगा। 42वें ओवर में तैय्यब ताहिर डफी का शिकार बने। ताहिर ने 38 रन बनाए।

End Of Feed