NZ vs PNG Highlights: पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ जीत हासिल कर न्यूजीलैंड ने किया टी20 वर्ल्ड कप के सफर को समाप्त
NZ vs PNG Highlights: त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हराया। टीम की यह मौजूदा वर्ल्ड कप में 4 मैचों में चौथी जीत है, जबकि पापुआ न्यू गिनी की लगातार चौथी हार है। इसी जीत के साथ न्यूजीलैंड का टी20 वर्ल्ड कप से सफर समाप्त हो गया।
जीत की खुशी मनाते हुए न्यूजीलैंड के खिलाड़ी। (फोटो- T20 World Cup Twitter)
मुख्य बातें
- न्यूजीलैंड ने पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हराया।
- त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया मुकाबला।
- लॉकी फर्ग्यूसन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।
NZ vs PNG Highlights: लॉकी फर्ग्यूसन की घातक गेंदबाजी बौर डेवॉन कॉन्वे की शानदार बल्लेबाजी की बदौलज न्यूजीलैंड ने एक और जीत हासिल की। न्यूजीलैंड ने पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हराया। टीम की यह मौजूदा वर्ल्ड कप में 4 मैचों में दूसरी जीत है। 4 अंक के साथ टीम अपने ग्रुप के पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर रही और न्यूजीलैंड के जीत के साथ मौजूदा वर्ल्ड कप के सफल को समाप्त किया। टीम पहले ही सुपर-8 मुकाबले की रेस से बाहर हो चुकी थी। वहीं, पापुआ न्यू गिनी की टीम जीत का खाता तक नहीं खोल पाई। त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरीह पापुआ न्यू गिनी की टीम 19.4 ओवर में 78 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 46 गेंद शेष रहते हुए 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
पापुआ न्यू गिनी का खराब प्रदर्शन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पापुआ न्यू गिनी टीम 19.4 ओवर में 78 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की खुरुआत बेहद खराब रही। 50 रन के अंदर टीम के आधे खिलाड़ी आउट होकर लौट गए थे। टीम के सिर्फ तीन खिलाड़ी ही दहाई का आंकड़ा छू सके। चार्ल्स अमिनी ने सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने 25 गेंदों पर 2 चौके की मदद से सबसे ज्यादा 17 रन बनाए, जबकि नॉर्मन वनुआ ने 13 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 14 रन बनाए। इसी तरह सेसे बाउ ने 27 गेंदों पर एक चौके की मदद से 12 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन ने 4 ओवर में बिना रन दिए सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए, जबकि ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और ईश सोढ़ी ने 2-2 विकेट झटके।
न्यूजीलैंड की खबरा शुरुआत
जवाब में खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 12.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को पहला झटका पहले ही ओवर की दूसरे गेंद पर फिन एलन के रूप में लगा। एलन ने दो गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले वापस लौट गए। रचिन रवींद्र भी अपनी छाप छोड़ने में एक बार फिर नाकाम रहे। उन्होंने 11 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। डेवोन कॉन्वे अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 32 गेंदों का सामना किया और दो चौके और 3 छक्के की मदद से 35 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान केन विलियम्सन ने 17 गेंदों पर दो चौके की मदद से 18 रन और डेरिल मिचेल ने 12 गेंदों पर 3 चौके की मदद से 19 रन की नाबाद पारी खेली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited