NZ vs SL: न्यूजीलैंड ने पारी और 58 रन से जीता वेलिंगटन टेस्ट, 2-0 से सीरीज की अपने नाम

NZ vs SL: वेलिंगटन में खेले गए दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को आसानी से पारी और 58 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने 2 मैच की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है। फॉलोऑन खेल रही श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में 358 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

न्यूजीलैंड ने वेलिंगटन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को पारी और 58 रन से हारा दिया है। श्रीलंका को न्यूजीलैंड की पहली पारी 4 विकेट पर 580 रन के जवाब में फॉलोऑन खेलना पड़ा था। श्रीलंका ने पहली पारी में केवल 164 रन बनाए थे। दूसरी पारी में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने जरूर कुछ हिम्मत दिखाई लेकिन यह काफी नहीं था। नतीजा पूरी टीम चौथे दिन 358 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

संबंधित खबरें

दूसरी पारी में खूब लड़े श्रीलंकाई बल्लेबाज

संबंधित खबरें

दूसरी पारी में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड गेंदबाजों के सामने काफी हिम्मत दिखाई। श्रीलंका के चार बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में अर्धशतकीय पारी खेली। सर्वाधिक 98 रन धनंजय डी सिल्वा ने बनाया, जबकि दिमुथ करुणारत्ने 51, कुसल मेंडिस ने 50 और दिनेश चांडीमल ने 62 रन की पारी खेली।

संबंधित खबरें
End Of Feed