फॉलोऑन खेलने के बावजूद रोमांचक मुकाबले में जीता न्यूजीलैंड, बनी ऐसा करने वाली चौथी टीम

वेलिंगटन टेस्ट को क्रिकेट फैंस कभी भी भूल नहीं पाएंगे। बेहद रोमांचक मुकाबले में इस मैच में न्यूजीलैंड ने न केवल फॉलोऑन खेलने के बाद वापसी की बल्कि दूसरी पारी में अपनी गेंदबाजी से 257 रन के डिफेंड करते हुए 1 रन से रोमांचक जीत भी दर्ज की। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज में बराबरी कर ली है।

न्यूजीलैंड टीम

वेलिंगटन टेस्ट में न्यूजीलैंड ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 1 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली। चौथी पारी में इंग्लैंड को जीत के लिए 258 रन बनाने थे, लेकिन वह 256 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस मैच में कई उतार-चढ़ाव के वक्त आए जब टीम जीत के करीब पहुंची, लेकिन सांस रोक देने वाले इस रोमांचक मुकाबले में जीत न्यूजीलैंड को मिली। निल वेगनर ने 4 विकेट लिए और न्यूजीलैंड की जीत की कहानी लिखी। आखिरी विकेट के रूप में उन्होंने जेम्स एंडरसन को आउट किया।
संबंधित खबरें

फॉलोऑन खेलने के बावजूद दर्ज की जीत

संबंधित खबरें
इस टेस्ट में न्यूजीलैंड को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर होना पड़ा था। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड की पहली पारी 435 रन के जवाब में पहली पारी में केवल 209 रन बनाए थे और उसे फॉलोऑन खेलना पड़ा, लेकिन दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की और केन विलियमस की 132 रन की पारी के दम पर 483 रन का स्कोर खड़ा किया। विलियमसन के अलावा टॉम ब्लंडेल ने 90, टॉम लैथम मे 83, डेवॉन कॉन्वे ने 61 और डेरिल मिचेल ने 54 रन की पारी खेली। बाद में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की और इंग्लैंड के सामने 257 रन को सफलतापूर्वक डिफेंड किया।
संबंधित खबरें
End Of Feed