IND vs NZ: न्यूजीलैंड के इस 'बॉलर' ने बना दिया शर्मनाक रिकॉर्ड, भारत ने बुरी तरह धुन डाला
Jacob Duffy worst economy rate: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़े। भारत के लिए शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने शतक जमाए। वहीं न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉनवे ने शतक जड़ा। लेकिन एक गेंदबाज भी था जिसने शर्मनाक रिकॉर्ड बनाते हुए अनोखा शतक बना दिया।
जेकब डफी (AP)
India vs New Zealand 3rd ODI: इंदौर के होलकर स्टेडियम में मेजबान टीम इंडिया और मेहमान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में कई दिलचस्प चीजें हुईं। इस मुकाबले में बल्लेबाजी में तीन शतक देखने को मिले। दो शतक भारतीय ओपनर्स द्वारा लगाए गए जिसमें शुभमन गिल (112) और रोहित शर्मा (101) का नाम शामिल रहा। वहीं दूसरी तरफ लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी ओपनर डेवोन कॉनवे (138 रन) ने भी अपने करियर का तीसरा शतक जड़ दिया। लेकिन इस बीच एक अनोखा शतक भी बना, जो जेकब डफी ने गेंद से बना दिया।संबंधित खबरें
हम यहां बात कर रहे हैं न्यूजीलैंड के गेंदबाज जेकब डफी की जिन्होंने भारतीय पारी के दौरान जमकर रन लुटाए। उन्होंने तीन विकेट तो लिए लेकिन अपने 10 ओवरों में जेकब ने 100 रन लुटा डाले। वो सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए और भारत द्वारा बनाए गए 385 रनों में सौ रन जेकब डफी की गेंदबाजी पर ही आए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 10 का रहा।संबंधित खबरें
इसके साथ ही जेकब डफी वनडे क्रिकेट के एक मैच में 100 या उससे ज्यादा रन लुटाने वाले 15वें खिलाड़ी बन गए। वहीं न्यूजीलैंड वनडे क्रिकेट इतिहास में वो ये शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने। न्यूजीलैंड के लिए एक वनडे मैच में सर्वाधिक रन लुटाने वाले टॉप-3 गेंदबाज इस प्रकार हैं..संबंधित खबरें
1. एम स्नेडन - इंग्लैंड के खिलाफ (1983, ओवल में) - 105 रनसंबंधित खबरें
2. टिम साउथी - भारत के खिलाफ (2009, क्राइस्टचर्च में) - 105 रनसंबंधित खबरें
3. जेकब डफी - भारत के खिलाफ (2023, इंदौर में) - 100 रनसंबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवम अवस्थी author
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited