T20 World Cup: न्यूजीलैंड के घातक गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का बड़ा फैसला, बोले- यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप है

T20 World Cup, New Zealand bowler Trent Boult: न्यूलीजैंड टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा। टीम ने अभी तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली है और दो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 2 अंक के साथ टेबल में तीसरे नंबर पर है। इस बीच, टीम के घातक गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने बड़ा फैसला ले लिया है।

Trent Boult, New Zealand, New Zealand bowler Trent Boult, Trent Boult Statement, Trent Boult Reaction, Trent Boult Records, Trent Boult Mosr Wickets, Trent Boult my last T20 World Cup, T20 World Cup, T20 World Cup 2024,

ट्रेंट बोल्ट टीम के अन्य साथियों के साथ। (फोटो- BLACKCAPS Twitter)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • न्यूलीजैंड टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा।
  • टीम को 3 मुकाबले में से सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली है।
  • ट्रेंट बोल्ट ने कहा- यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप है।

T20 World Cup, New Zealand bowler Trent Boult:न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि मौजूदा टी20 विश्व कप खेल के सबसे छोटे प्रारूप में उनका आखिरी वैश्विक टूर्नामेंट होगा। बोल्ट 2011 में पदार्पण करने के बाद से न्यूजीलैंड टीम के अहम सदस्य रहे है। उन्हें टी20 विश्व कप , एकदिवसीय विश्व कप और टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलने का अनुभव है। उन्होंने ने 2014 से चार टी20 विश्व कप में भाग लिया है।

बोल्ट ने युगांडा पर न्यूजीलैंड की नौ विकेट की जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं अपनी बात करूं तो यह मेरा आखिरी टी20 विश्व कप होगा। मुझे बस इतना ही कहना है।’ युगांडा के खिलाफ मैच से पहले ही न्यूजीलैंड की टीम विश्व कप के सुपर आठ दौर से बाहर हो गयी थी। टीम अब ग्रुप सी में अपने आखिरी मैच में पापुआ न्यू गिनी का सामना करेगी जो टी20 विश्व कप में 34 साल के इस बायें हाथ के गेंदबाज का आखिरी मैच होगा।

उन्होंने सुपर आठ से बाहर होने पर कहा, ‘निश्चित रूप से हम टूर्नामेंट में ऐसी शुरुआत नहीं चाहते थे। इसे पचा पाना कठिन है। हम निराश है कि आगे नहीं बढ़ सके लेकिन जब भी आपको देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है, तो यह गर्व का क्षण होता है।’

इस प्रारूप के विश्व कप में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस सत्र से पहले टीम 2014 के बाद से हर बार सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही है। उन्होंने कहा, ‘देश के लिए खेलने को लेकर ड्रेसिंग रूम में बहुत गर्व का माहौल है। पिछले कई वर्षों में हमारे रिकॉर्ड बेहतरीन रहे हैं। दुर्भाग्य से बीते सप्ताह हम अच्छा नहीं खेल सके और क्वालीफिकेशन से बाहर हो गये।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited