टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने उठाया बड़ा कदम

T20 WC 2024, Kane Williamson Leaves Captaincy: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन ने अपनी टीम के टी20 विश्व कप 2024 से बाहर होने के बाद बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने ना सिर्फ सीमित ओवर क्रिकेट में टीम की कप्तानी छोड़ दी है बल्कि अपने बोर्ड का केंद्रीय अनुबंध भी ठुकरा दिया है।

केन विलियमसन (AP)

मुख्य बातें
  • न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का बड़ा कदम
  • टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद लिया बड़ा फैसला
  • विलियमसन ने कप्तानी छोड़ी और अनुबंध भी ठुकराया

टी20 विश्व कप से न्यूजीलैंड के अप्रत्याशित रूप से जल्दी बाहर होने के बाद कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने 2024-25 के लिये राष्ट्रीय अनुबंध ठुकरा दिया है और अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर को विस्तार देने के लिये सीमित ओवरों की कप्तानी भी छोड़ दी है।

विलियमसन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा बुधवार को जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘ सभी प्रारूपों में टीम को आगे ले जाना मेरा जुनून रहा है और मैं आगे भी योगदान देते रहना चाहता हूं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ लेकिन इस सत्र में विदेश में खेलने के मौकों के कारण मैं न्यूजीलैंड क्रिकेट का केंद्रीय अनुबंध नहीं ले सकूंगा ।’’

न्यूजीलैंड को जनवरी में बहुत कम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना है । दिसंबर 2022 में टेस्ट कप्तानी छोड़ने वाले विलियमसन इस दौरान तीनों प्रारूप खेलने के लिये उपलब्ध होंगे । 33 वर्ष के इस धुरंधर ने कहा ,‘‘ न्यूजीलैंड के लिये खेलना मेरे लिये खास है और टीम के लिये योगदान देने की मेरी ख्वाहिश जस की तस है । क्रिकेट के बाहर मेरी जिंदगी हालांकि बदल गई है । परिवार के साथ अधिक समय बिताना , उनके साथ देश विदेश में अनुभव का लुत्फ उठाना मेरे लिये अधिक महत्वपूर्ण है ।’’

End of Article
Follow Us:
End Of Feed