IND vs NZ: भारत के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान ने दिया ये बयान
NZ Skipper Tom Latham on loss against India in ODI series: भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में 90 रनों से मिली हार और सीरीज को 0-3 से गंवाने का दर्द कीवी टीम के कप्तान टॉम लाथम के चेहरे पर साफ नजर आया है। तीसरे वनडे में शून्य पर आउट होने वाले कप्तान लैथम ने हार पर क्या कहा, यहां जानिए।
टॉम लाथम (AP)
लैथम ने कहा,‘‘ गेंदबाजी में हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन बाद में हमने अच्छा प्रदर्शन किया और उनको 380 रन के आसपास ही रोक दिया। सुनने में भले ही अच्छा नहीं लग रहा हो लेकिन सच्चाई यही है। इसके बाद बल्लेबाजी में हम लगभग 40 ओवर में आउट हो गए जो कि अच्छा नहीं रहा।’’
उन्होंने कहा,‘‘ यह विश्वकप से पहले भारत में हमारा आखिरी अनुभव है और हमारे खिलाड़ियों को इन मैचों में भारत में खेलने का अनुभव मिला। उम्मीद है कि अक्टूबर में विश्वकप में हमें इसका फायदा मिलेगा।’’
शार्दुल ठाकुर को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया और इस तेज गेंदबाज ने कहा कि वह हमेशा अपना योगदान देने के लिए तैयार रहते हैं।
उन्होंने कहा ,‘‘मैं बहुत अधिक नहीं सोचता क्योंकि हम हर परिस्थिति के लिए तैयार रहते हैं चाहे वह बल्लेबाजी में हो या गेंदबाजी में। आज के दौर में हर कोई बल्लेबाजी करना पसंद करता है क्योंकि यह खेल बल्लेबाजी से अधिक जुड़ा है।’’
इस श्रृंखला में एक दोहरे शतक सहित दो शतक लगाने वाले शुभमन गिल को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने कहा कि वह अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हैं।
गिल ने कहा,‘‘ जब आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो अच्छा महसूस होता है। यह संतोषजनक प्रदर्शन है। मैंने अपने रवैए में बहुत अधिक बदलाव नहीं किया। मैंने केवल अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने पर ध्यान दिया। मैं परिस्थितियों के अनुसार खेलता हूं और अपने स्कोर को नहीं देखता हूं।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited