IND vs NZ ODI Series: भारत के खिलाफ इन धुरंधरों के बिना खेलेगा न्यूजीलैंड, कप्तान ने जताया अफसोस

India vs New Zealand ODI Series 2023, Tom Latham press conference: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल से शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने बताया कौन-कौन से खिलाड़ी उनकी तरफ से मैदान पर नहीं होने वाले हैं और इस बात का उनको अफसोस है।

टॉम लाथम (AP)

IND vs NZ ODI series 2023, Tom Latham Press Conference: कार्यवाहक कप्तान टॉम लैथम ने बुधवार को यहां होने वाले पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय से पूर्व कहा कि अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट की न्यूजीलैंड को कमी खलेगी लेकिन इससे नए खिलाड़ियों को भारत दौरे पर जिम्मेदारी लेने का मौका मिलेगा। साउथी पाकिस्तान के सफल दौरे के बाद स्वदेश लौट गए हैं जबकि बोल्ट न्यूजीलैंड के केंद्रीय अनुबंध से बाहर होने का फैसला करने के बाद यूएई में आईएलटी20 में खेल रहे हैं। बल्लेबाजी विभाग में टीम को नियमित कप्तान केन विलियमसन की कमी खलेगी।
लैथम ने मंगलवार को मैच पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘वे (बोल्ट, साउथी, विलियमसन) टीम में नहीं है और हमें उनकी कमी खलेगी। दूसरी ओर यह टीम में शामिल अन्य खिलाड़ियों के लिए मौका है। टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है जो एक बोनस है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब जिम्मेदारी लेने की उनकी बारी है। भाग्यशाली हैं कि हमारे पास लॉकी फर्ग्युसन हैं जिन्होंने भारत में काफी क्रिकेट खेला है।’’
फर्ग्युसन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे जिसमें ब्लेयर टिकनर, डग ब्रेसवेल और हेनरी शिपले भी शामिल हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बताया कि सीनियर स्पिनर ईश सोढ़ी भी हल्की चोट के कारण पहले वनडे से बाहर हो गए हैं। सोढ़ी ने मंगलवार को नेट पर अभ्यास किया लेकिन गेंदबाजी में उतना जोर नहीं लगाया जितना आम तौर पर लगाते हैं। स्पिन के अच्छे खिलाड़ी लैथम ने नेट पर अधिकतम समय बिताया।
End Of Feed