Champions Trophy 2025: बीसीसीआई के बाद अब इस टीम ने उठाया सुरक्षा पर सवाल
बीसीसीआई के बाद अब न्यूजीलैंड टीम ने भी पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया है। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर किया जाएगा। भारत अपने सभी मैच पाकिस्तान से बाहर खेलेगी। लेकिन अब न्यूजीलैंड ने भी सुरक्षा का जायजा लेने के लिए एक टीम भेजी है।



चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (साभार-ICC)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर होगा। बीसीसीआई के पाकिस्तान न जाने के फैसले पर आईसीसी को यह कदम उठाना पड़ा। बीसीसीआई ने साफ कर दिया था कि सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम, पाकिस्तान जाकर नहीं खेलेगी। हाइब्रिड मॉडल के सामने आने से लगा था कि अब पीसीबी की परेशानी खत्म हो गई है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है।
भारत के बाद अब न्यूजीलैंड ने भी पाकिस्तान में सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं। यही कारण है कि जब चैंपियंस ट्रॉफी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है तब न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा का जायजा लेने के लिए अपनी एक टीम पाकिस्तान भेजी है। न्यूजीलैंड की ओर से सुरक्षा विशेषज्ञ रेग डिक्सन पाकिस्तान जाएंगे। जब न्यूजीलैंड की यह टीम पाकिस्तान में होगी उसी दौरान आईसीसी की भी एक टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी।
इससे पहले सुरक्षा का पहला मामला बीसीसीआई की ओर से उठाया गया था। बीसीसीआई ने आईसीसी को पत्र लिखकर साफ कह दिया था कि सुरक्षा कारणों से टीम इंडिया पाकिस्तान जाकर नहीं खेलेगी। पहले पीसीबी हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं थी, लेकिन आईसीसी के बीच-बचान करने के बाद हाइब्रिड मॉडल पर मुहर लगा दी गई।
इसके साथ ही इस बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि अब भारत और पाकिस्तान आईसीसी इवेंट में एक दूसरे की मेजबानी में नहीं खेलेगी। यानी पाकिस्तान मेजबानी करेगा तो भारत और अगर भारत मेजबानी करेगा तो पाकिस्तान न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेलेगा। 1996 के बाद पहली बार पाकिस्तान आईसीसी इवेंट का आयोजन कराने जा रहा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
India vs England 2nd Test Live Score: इंग्लैंड को लगा 8वां झटका, खाता भी नहीं खोल पाए कार्स
IND vs ENG: बच गए राहुल द्रविड़ नहीं तो बेन स्टोक्स तोड़ देते उनका यह अनोखा रिकॉर्ड
Neeraj Chopra Classic Live Streaming: कब और कहां देखें नीरज चोपड़ा का लाइव एक्शन
134वें डुरंड कप का राष्ट्रपति भवन से शुभारंभ, मणिपुर में पहली बार होगा आयोजन
Jamie Smith Century: जैमी स्मिथ ने भारत के खिलाफ बोला हल्ला, जड़ा इंग्लैंड के लिए टेस्ट में तीसरा सबसे तेज शतक
IND vs ENG: बच गए राहुल द्रविड़ नहीं तो बेन स्टोक्स तोड़ देते उनका यह अनोखा रिकॉर्ड
Delhi: करोल बाग के विशाल मेगा मार्ट में लगी भीषण आग, दमकल की 13 गाड़ियां बुझा रहीं आग
त्रिनिदाद एंड टोबैगो के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित हुए PM मोदी, राष्ट्रपति ने कहा-अवॉर्ड देकर हमें बेहद खुशी हुई
विदेश मंत्री जयशंकर 2020 में गतिरोध के बाद पहली बार SCO बैठक के लिए जाएंगे चीन
सिवान : दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, 3 लोगों की मौत; गांव में तनाव का माहौल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited