Champions Trophy 2025: बीसीसीआई के बाद अब इस टीम ने उठाया सुरक्षा पर सवाल

बीसीसीआई के बाद अब न्यूजीलैंड टीम ने भी पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया है। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर किया जाएगा। भारत अपने सभी मैच पाकिस्तान से बाहर खेलेगी। लेकिन अब न्यूजीलैंड ने भी सुरक्षा का जायजा लेने के लिए एक टीम भेजी है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (साभार-ICC)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर होगा। बीसीसीआई के पाकिस्तान न जाने के फैसले पर आईसीसी को यह कदम उठाना पड़ा। बीसीसीआई ने साफ कर दिया था कि सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम, पाकिस्तान जाकर नहीं खेलेगी। हाइब्रिड मॉडल के सामने आने से लगा था कि अब पीसीबी की परेशानी खत्म हो गई है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है।

भारत के बाद अब न्यूजीलैंड ने भी पाकिस्तान में सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं। यही कारण है कि जब चैंपियंस ट्रॉफी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है तब न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा का जायजा लेने के लिए अपनी एक टीम पाकिस्तान भेजी है। न्यूजीलैंड की ओर से सुरक्षा विशेषज्ञ रेग डिक्सन पाकिस्तान जाएंगे। जब न्यूजीलैंड की यह टीम पाकिस्तान में होगी उसी दौरान आईसीसी की भी एक टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी।

इससे पहले सुरक्षा का पहला मामला बीसीसीआई की ओर से उठाया गया था। बीसीसीआई ने आईसीसी को पत्र लिखकर साफ कह दिया था कि सुरक्षा कारणों से टीम इंडिया पाकिस्तान जाकर नहीं खेलेगी। पहले पीसीबी हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं थी, लेकिन आईसीसी के बीच-बचान करने के बाद हाइब्रिड मॉडल पर मुहर लगा दी गई।

End Of Feed