अफगानिस्तान से टकराने भारत पहुंची न्यूजीलैंड की टीम, उसके बाद टीम इंडिया से भिड़ंत, जानिए कार्यक्रम

New Zealand cricket team reach India: अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले इकलौते टेस्ट मैच के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारत पहुंच गई है। इस मैच का आयोजन ग्रेटर नोएडा में किया जाने वाला है। इसके बाद न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है आइए जानते हैं शेड्यूल।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (फोटो- X)

New Zealand cricket team reach India: टिम साउथी की अगुआई वाली न्यूजीलैंड की टीम अगले सप्ताह अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलने के लिए गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंच गई है। 2021 के विश्व टेस्ट चैंपियन नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह 5:40 बजे उतरे और सीधे ग्रेटर नोएडा के लिए रवाना हो गए, जो अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए उनका स्थल है। अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच 9 सितंबर को शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरू होगा।

बता दें कि अफगानिस्तान में फिलहाल तालिबान का राज है ऐसे में वहां पर कोई भी अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं हो सकता है। इसी को लेकर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से मदद मांगी थी और भारतीय बोर्ड ने टीम को पूरी सहायता देने का फैसला किया। इसी पार्टनर्शिप के तहत ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम अपना पहला टेस्ट मैच खेलने वाले हैं।

न्यूजीलैंड के कप्तान चैलैंज के लिए तैयार

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट को मिलाकर कुल 6 टेस्ट मैच सब कांटिनेंट में खेलने है इसे लेकर कप्तान टीम साउदी ने कहा है कि "अगर आप इसे मिलाकर देखें तो उपमहाद्वीप में छह टेस्ट मैच - तो यह रोमांचक है।यह शायद ऐसा कुछ है जो हमने अपने समय में नहीं किया है। यह टीम के लिए एक बड़ी चुनौती है।"

End Of Feed