ड्रग्स लेने का दोषी पाया गया न्यूजीलैंड का क्रिकेटर, लगा एक महीने का प्रतिबंध

New Zealand cricketer Doug Bracewell Banned: न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर डग ब्रेसवेल पर एक महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया है। वजह है ड्रग्स का सेवन। उन्हें कोकीन का सेवन करने का दोषी पाया गया है जिसके लिए उन पर कार्यवाही की गई है। उन्हें एक टी20 मैच के बाद जांच में पॉजिटिव पाया गया।

Doug Bracewell banned for one month for drugs consumption

डग ब्रेसवेल (ICC/X)

मुख्य बातें
  • न्यूजीलैंड के क्रिकेटर डग ब्रेसवेल पर प्रतिबंध
  • ड्रग्स का सेवन करने के दोषी पाए गए ब्रेसवेल
  • टी20 मैच के बाद जांच में दोषी पाए गए

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल (Doug Bracewell) को इस साल की शुरुआत में जांच में कोकीन के इस्तेमाल के लिए पॉजिटिव पाये जाने के बाद एक महीने का प्रतिबंध झेलना पड़ा है। प्रतिबंध का विवरण न्यूजीलैंड ‘स्पोर्ट इंटीग्रिटी कमीशन’ द्वारा सोमवार को पहली बार सार्वजनिक किया गया। न्यूजीलैंड के लिए 28 टेस्ट खेलने वाले इस 34 वर्षीय खिलाड़ी को जनवरी में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट और वेलिंगटन के बीच घरेलू टी-20 मैच के बाद जांच में पॉजिटिव पाया गया था। उन्हें इस मैच में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

ब्रेसवेल के उपचार कार्यक्रम पूरा करने की शर्त पर आयोग द्वारा लगाए गए शुरुआती तीन महीने के प्रतिबंध को घटाकर एक महीने कर दिया गया था। एक महीने का प्रतिबंध इस साल अप्रैल में लागू किया गया, जिसका मतलब यह है कि ब्रेसवेल अब क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। आयोग ने कहा, ‘‘हमारी जांच के मुताबिक उसने कोकीन का सेवन प्रतिस्पर्धा से बाहर किया था और इसका खेल से जुड़े उसके प्रदर्शन से कोई संबंध नहीं था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ खिलाड़ियों की यह जिम्मेदारी है कि वे सकारात्मक उदाहरण पेश करें। मैदान के अंदर और बाहर उनकी हरकतें आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रभावित करती है। ऐसे में यह जरूरी है कि वे स्वस्थ, जिम्मेदार विकल्प चुनकर रोल मॉडल के रूप में काम करें।’’ न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) के मुख्य कार्यकारी स्कॉट वेनिंक ने कहा कि ब्रेसवेल ने खुद को निराश किया है और हम उसके आचरण से ‘निराश’ है।

वेनिंक ने कहा, ‘‘ डग अपने कारनामे, अपने व्यवहार के परिणामों और लगाए गए दंड की पूरी जिम्मेदारी स्वीकार की है। एक संगठन के तौर पर हम उन्हें पूरा समर्थन देना जारी रखेंगे। वह भविष्य में हमारी उम्मीदों को लेकर पूरी तरह से वाकिफ है।’’

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited