New Zealand Central Contract: न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाजों ने ठुकराया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, जानिए क्या है वजह

New Zealand Central Contract: न्यूजीलैंड की टीम को फगानिस्तान और श्रीलंका सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के दो अनुभवी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और फिन एलन ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को ठुकरा दिया है। कॉन्वे को इस सप्ताह अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ विदेशी मुकाबलों के लिए न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में चुना गया है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो- BLACKCAPS X)

New Zealand Central Contract: न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के अवसर को अस्वीकार कर दिया और एक अनौपचारिक समझौते पर हस्ताक्षर किए। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने गुरुवार को यह जानकारी दी। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा कि डेवोन कॉन्वे को इस सप्ताह अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ विदेशी मुकाबलों के लिए न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में चुना गया है। जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ छह सीमित ओवरों के मैचों को छोड़कर, उन्होंने अगले 12 महीनों में सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है।

बता दें कि कॉन्वे और एलन दोनों को पिछले महीने कॉन्ट्रैक्ट सूची में शामिल किया गया था और अब इसमें बदलाव किया जाएगा। 33 वर्षीय यह खिलाड़ी हालांकि न्यूजीलैंड के आगामी सभी 9 टेस्ट मैचों के साथ-साथ फरवरी में पाकिस्तान में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, और उससे पहले पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए भी उपलब्ध रहेगा।

कॉन्वे को कॉन्ट्रैक्ट की पेशकश करने का निर्णय इस बात के बाद लिया गया कि बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने न केवल इस जनवरी के अलावा ब्लैककैप्स के लिए खेलने की प्रतिबद्धता जताई, बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले महत्वपूर्ण अभ्यास मैचों के लिए उपलब्ध रहने और कार्यभार के मुद्दों को प्रबंधित करने के लिए ब्रेक लेने की बात कही। कॉन्वे ने पुष्टि की कि जनवरी में दक्षिण अफ्रीका टी-20 के अगले चरण में खेलने का अवसर मिलना ही उनके न्यूजीलैंड क्रिकेट में बदलाव का कारण था।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज