IND vs NZ T20 Series: क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ ये सिलसिला जारी रख पाएगी टीम इंडिया?
हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया के सामने अहमदाबाद में बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के निर्णायक मुकाबले में 11 साल से चले आ रहे जीत के सिलसिले को बनाए रखने का शानदार मौका है।



हार्दिक पांड्या(साभार AP)
अहमदाबाद: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला बुधवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा। सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। न्यूजीलैंड ने सीरीज के रांची में खेले गए पहले मुकाबले में 21 रन से मात दी थी। वहीं लखनऊ में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में 100 रन के लक्ष्य का पीछा करने में भारतीय टीम के पसीने छूट गए। लेकिन 7 विकेट रहते जीत हासिल कर ली। ऐसे में सीरीज अपने निर्णायक मोड़ के साथ अहमदाबाद आ पहुंची है। जहां एक लाख से ज्यादा दर्शकों के बीच दोनों टीमें सीरीज अपने नाम करने की पुरजोर कोशिश करेंगी।
11 साल से न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं गंवाई है कोई सीरीजभारतीय टीम का द्विपक्षीय टी20 सीरीज के निर्णायक मुकाबलों में प्रदर्शन शानदार रहा है। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीजों में टीम इंडिया का रिकॉर्ड और भी बेहतर रहा है। भारतीय टीम ने साल 2012 के बाद से अबतक कीवी टीम के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर किसी भी फॉर्मेट में द्विपक्षीय सीरीज नहीं गंवाई है। टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2012 में द्विपक्षीय टी20 सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा था। वो सीरीज भी एक मैच की सीरीज में तब्दील हो गई थी। वो मुकाबला न्यूजीलैंड के खाते में गया था।
अबतक अजेय है कप्तान पांड्याहार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम चौथी अंतरराष्ट्रीय टी20 सीरीज खेल रही है। आयरलैंड के खिलाफ उनकी कप्तानी में टीम पहली बार मैदान में उतरी थी और जीत हासिल की थी। उसके बाद पांड्या की कप्तानी में न्यूजीलैंड में भारतीय टीम ने टी20 सीरीज अपने नाम की थी। घर पर पहली बार कप्तानी करते हुए पांड्या की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका को टी20 सीरीज में 2-1 अपने नाम की थी। अब हार्दिक पांड्या के पास कीवी टीम उनके घर के बाद अपने घर पर पटखनी देने का मौका है। अगर वो ऐसा करने में सफल होते हैं तो खिताबी जीत का चौका जड़ने में सफल हो जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
IND vs ENG 2nd Test day 1 Highlights: शुभमन गिल ने जड़ा कप्तानी शतक, टीम इंडिया ने की शानदार शुरुआत
ओंकार साल्वी बने रहेंगे मुंबई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच, चीफ सेलेक्टर का कार्यकाल भी बढ़ा
Wimbledon 2025: पुरुष युगल के दूसरे दौर में पहुंची युकी भांबरी-रॉबर्ट गैलोवे की जोड़ी, बोपन्ना हुए बाहर
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच Day 1 Highlights: पहले दिन का खेल समाप्त, गिल और जडेजा क्रीज पर डटे, भारत का स्कोर 310-5
SA vs ZIM: चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हुए केशव महाराज, मुल्डर को मिली द.अफ्रीका की कप्तानी
ये हैं दुनिया की 4 खूबसूरत जगहें जहां हवाओं में तैरता है रोमांस, हनीमून मनाने दुनिया भर से आते हैं कपल्स
बारिश के मौसम में बाल क्यों झड़ते हैं? जान लें हेयरफॉल कंट्रोल करने के घरेलू टिप्स
सावन के सोमवार 2025: कब से शुरू हो रहे हैं और कितने सोमवार पड़ेंगे?
दुनिया को भारत का स्पष्ट संदेश, आतंकवाद के खिलाफ करेंगे कार्रवाई; जयशंकर ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का बताया मकसद
Tata Steel Share Price: टाटा स्टील के शेयरों में तेजी, 6 महीने में दे चुका है 20 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited