NZ vs PAK: पाकिस्तान को हराकर न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में, हरमन ब्रिगेड का सफर खत्म

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 54 रन से पटखनी देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। 2016 के बाद यह पहला मौका है जब कीवी टीम सेमीफाइनल में पहुंची है। इसके साथ ही भारतीय टीम का सफर खत्म हो गया।

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (साभार-X)

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 111 रन का लक्ष्य था, लेकिन कीवी गेंदबाजों के सामने पूरी टीम 11.4 ओवर में केवल 56 रन बनाकर ढेर हो गई। यह टी20 वर्ल्ड कप में दूसरा सबसे कम स्कोर है। न्यूजीलैंड 54 रन से मुकाबला जीत कर ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई। न्यूजीलैंड की ओर एमिलिया केर ने सर्वाधिक 3 विकेट जबकि इडेन कार्सन ने 2 विकेट चटकाए। पाकिस्तान की खराब बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसकी ओर से सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर कप्तान फातिमा सना का रहा जिन्होंने 23 गेंद में 21 रन की पारी खेली।
इससे पहले इस अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पाकिस्तान के सामने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 110 रन का स्कोर खड़ा किया। बाएं हाथ की स्पिनर नासरा संधू ने (18 रन पर तीन विकेट) और ऑफ स्पिनर ओमाइमा सोहेल (14 रन पर एक विकेट) ने बीच के ओवरों में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजों पर लगाम लगाकर रखी जिससे टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही।
बाएं हाथ की स्पिनर सादिया इकबाल (23 रन पर एक विकेट) और ऑफ स्पिनर निदा डार (26 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट चटकाया। पाकिस्तान की क्षेत्ररक्षकों ने हालांकि निराश किया और आठ कैच टपकाए। न्यूजीलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स ने सर्वाधिक 28 रन बनाए। उनके अलावा ब्रूक हेलीडे (22) ही 20 रन के आंकड़े को छू पाईं। न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद सूजी बेट्स और जॉर्जिया प्लिमर (17) ने पावर प्ले में 39 रन जोड़कर टीम को सतर्क शुरुआत दिलाई।
End Of Feed