NZ vs SL Highlights: काम नहीं आई तीक्ष्णा की हैट्रिक, न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 113 रन से हराया

NZ vs SL Highlights: न्यूजीलैंड ने 3 मैच की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। सीरीज का तीसरा मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा। हैमिल्टन में खेले गए मुकाबले में उसने श्रीलंका को 113 रन से हरा दिया।

न्यूजीलैंड और श्रीलंका (साभार-ICC)

NZ vs SL Highlights: न्यूजीलैंड ने 3 मैच की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। हैमिल्टन में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में उसने श्रीलंका को 113 रन से हरा दिया। बारिश के कारण मैच 37-37 ओवर का खेला गया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रचिन रवींद्र के 79 और मार्क चैपमैन के 62 रन की पारी के दम पर 9 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए। श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज महीश तीक्ष्णा ने इस मुकाबले में हैट्रिक ली जो 2025 की पहली हैट्रिक है।

256 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 30.2 ओवर में 142 रन बनाकर ढ़ेर हो गई। श्रीलंका की ओर से सर्वाधिक 64 रन की पारी कुसल मेंडिस ने खेली। इसके अलावा कोई भी श्रीलंकाई बल्लेबाज, न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने खेल नहीं पाई। श्रीलंका के 7 बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू पाए। न्यूजीलैंड की ओर से विलियम रुके ने 3 और जैकब डफी ने 2 विकेट चटकाए।

इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने 3 मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। पहला मुकाबला न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से जीता था। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 11 जनवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से न्यूजीलैंड की टीम खतरनाक नजर आ रही है और श्रीलंका के खिलाफ जिस तरह की क्रिकेट उसने खेली है वह काबिले तारीफ है।

End Of Feed