IND vs NZ: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी का खेलना मुश्किल

New Zealand squad for Test Series against India: भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। टीम को इस दौरे से पहले ही एक बेहद ही बड़ा झटका लग गया है टीम का सबसे महारथी खिलाड़ी ही चोटिल हो गया है।

new zealand test team icc twitter

न्यूजीलैंड टेस्ट टीम (फोटो- ANI)

New Zealand squad for Test Series against India: भारत के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम की कप्तानी जहां टॉम लेथम करेंगे वहीं टीम में युवा के साथ-साथ सीनियर खिलाड़ी भी मौजूद हैं। हालांकि टीम को सीरीज की शुरुआत से पहले ही एक बड़ा झटका लग गया है। दरअसल टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक केन विलियमसन का पहला टेस्ट मैच खेलना मुश्किल है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बुधवार, 9 अक्टूबर को एक मीडिया विज्ञप्ति में इस खबर की पुष्टि की, जिसमें कहा गया कि भारत में टीम में शामिल होने से पहले विलियमसन को पुनर्वास से गुजरना होगा। हालांकि न्यूजीलैंड के चयनकर्ता सैम वेल्स को उम्मीद है कि विलियमसन जल्द ही ठीक हो जाएंगे और टीम इंडिया के खिलाफ बाकि दो मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे।

मार्क चैपमैन कवर के रुप में शामिल

विलियमसन की अनुपस्थिति में, टेस्ट स्तर पर अनकैप्ड मार्क चैपमैन को कवर के रूप में बुलाया गया है। न्यूजीलैंड की सीमित ओवरों की टीम में अहम खिलाड़ी चैपमैन का प्रथम श्रेणी में औसत 41.9 है, जिसमें छह शतक शामिल हैं, जिसमें 2020 में भारत ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन भी शामिल है। पिछले सीजन में उन्होंने तीन प्लंकेट शील्ड मैचों में 245 रन बनाए थे, जिसमें ओटागो वोल्ट्स के खिलाफ 123 रनों की पारी भी शामिल है।इसके अलावा, माइकल ब्रेसवेल अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौटने से पहले पहले टेस्ट के लिए टीम का हिस्सा होंगे। सीरीज के बाकी मैचों में उनकी जगह ईश सोढ़ी लेंगे।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम

टॉम लेथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विल ओ'रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउथी, केन विलियमसन, विल यंग
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited