कप्तानी छोड़ते ही केन विलियमसन ने जड़ा सैकड़ा, न्यूजीलैंड ने दिया पाकिस्तान को करारा जवाब

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट में केन विलियमसन और टॉम लैथम के शतक की बदौलत करारा जवाब दिया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने पहली पारी में बढ़त बना ली है। ऐसा रहा दिन के खेल का हाल।

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड( साभार BLACKCAPS)

कराची: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच कराची में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मेहमान टीम ने मेजबान टीम को करारा जवाब दिया है। पाकिस्तान के पहली पारी में बनाए 438 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने 6 विकेट खोकर 440 रन बना लिए हैं। न्यूजीलैंड के लिए टॉम लैथम(113) और पूर्व कप्तान केन विलियनमसन(103*) ने शतक जड़े। वहीं डेवोन कॉन्वे(92) शतक से चूक गए।

संबंधित खबरें

शतक से चूके डेवोन कॉन्वेतीसरे दिन के खेल की शुरुआत न्यूजीलैंड ने बगैर किसी नुकसान के 165 रन के स्कोर के साथ की। टॉम लैथम और डेवोन कॉन्वे की जोड़ी ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन 183 के स्कोर पर कॉन्वे शतक पूरा करने से चूक गए। नुमान अली ने कॉन्वे को एलबीडब्लू कर दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने पूर्व कप्तान केन विलियमसन उतरे और उन्होंने पिच पर जल्दी ही पैर जमा लिए।

संबंधित खबरें

लैथम ने जड़ा शानदार शतकविलियमसन और लैथम ने पारी को आगे बढ़ाया। इसी दौरान लैथम ने अपना शतक 161 गेंद पर 9 चौकों की मदद से पूरा किया। लेकिन वो 113 रन बनाने के बाद अबरार अहम की गेंद पर लपके गए। इसके बाद नुमान अली ने जल्दी ही हेनरी निकोल्स को भी पवेलियन वापस भेज दिया। उन्होंने 22 रन बनाए।

संबंधित खबरें
End Of Feed