रचिन को वर्ल्ड कप में शानदार बल्लेबाजी का मिला ईनाम, अब रेड बॉल क्रिकेट में भी मचाएंगे धमाल

New Zealand Test Team: रचिन रविंद्र को वर्ल्ड कप में शानदार बल्लेबाजी का ईनाम मिला है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में उन्हें शामिल किया गया है। रचिन ने इस वर्ल्ड कप में 3 शतकीय पारी खेली है। इसके अलावा न्यूजीलैंड टीम में मिचेल सेंटनर की भी वापसी हुई है।

रचिन रविंद्र

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (साभार-AP)

तस्वीर साभार : भाषा
बायें हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनेर को बांग्लादेश के खिलाफ इस महीने के आखिर में होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है ।
सेंटनेर ने अपने कैरियर के 24 टेस्ट में से आखिरी टेस्ट जून 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉडर्स पर खेला था । वह ऐजाज पटेल और ईश सोढी के साथ स्पिन का जिम्मा संभालेंगे ।
इसके अलावा आफ स्पिन हरफनमौला रचिन रविंद्र और ग्लेन फिलिप्स भी टीम में हैं ।
तेज गेंदबाज काइल जैमीसन भी फिट होकर टीम में लौटे हैं जो कप्तान टिम साउदी और मैट हेनरी के साथ तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे ।
पहला टेस्ट 28 नवंबर से सिलहट में और दूसरा छह दिसंबर से ढाका में खेला जायेगा।
न्यूजीलैंड टेस्ट टीम :
टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, डेवोन कोंवे, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ऐजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनेर, ईश सोढी , केन विलियमसन और विल यंग ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited