युवा गिल को अपना हीरो मानते हैं न्यूजीलैंड अंडर-19 खिलाड़ी स्नेहित

भारत के युवा स्टार शुभमन गिल ने बहुत कम समय में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। गिल के प्रभाव का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके फैंस न केवल आम आदमी बल्कि न्यूजीलैंड का यह युवा क्रिकेटर है।

Snehit Reddy And Shubman Gill

स्नेहित रेड्डी और शुभमन गिल (Instagram)

तस्वीर साभार : भाषा

न्यूजीलैंड अंडर-19 विश्व कप टीम के सदस्य और भारतीय मूल के स्नेहित रेड्डी ने नेपाल के खिलाफ शतक लगाने के बाद भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शुभमन गिल के अंदाज में जश्न मनाया। स्नेहित ने यहां बफेलो पार्क में शतक पूरा करने के बाद गिल के अंदाज में हेलमेट उतारा और दर्शकों की तरफ बल्ला हवा में लहराने के बाद झुक कर उनका अभिवादन किया।

स्नेहित ने मैच के बाद में कहा, ‘‘हम इस मुकाबले से पहले बात कर रहे थे कि जश्न कैसा होगा। मैंने फैसला किया कि मैं गिल के अंदाज में जश्न मनाउंगा। यह विशेष था।’’ उन्होंने आईसीसी द्वारा अपलोड वीडियो में कहा, ‘‘ वह मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक, जिस तरह से उनका बल्ला गेंद से संपर्क बनाते है, वह मुझे बहुत पसंद है। उनकी टाइमिंग असाधारण है और मैंने अपनी बल्लेबाजी में उनकी नकल करने की कोशिश की है।’’

विजयवाड़ा में पैदा हुए 17 वर्षीय स्नेहित के 125 गेंदों में नाबाद 147 रन के दम पर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट पर 302 रन बनाये। न्यूजीलैंड ने इसके बाद नेपाल की पारी को नौ विकेट पर 238 रन पर रोक कर 64 रन से जीत दर्ज की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited