AUS vs NZ Test: कंगारुओं के खिलाफ चला फिलिप्स का जादू, न्यूजीलैंड को मिला विशाल लक्ष्य

New Zealand vs Australia Test Match: वेलिंग्टन में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। मैच तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 13/2 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन बड़ा स्कोर करने में नाकाम रही। फिर भी टीम ने न्यूजीलैंड को बड़ा लक्ष्य दिया।

ग्लेन फिलिप्स। (फोटो- BLACKCAPS Twitter)

NZ vs AUS, New Zealand vs Australia Test Match:ऑफ स्पिनर ग्लेन फिलिप्स ने 45 रन देकर 5 विकेट लिए, जिससे न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 164 रन पर आउट करके पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में अपनी उम्मीद जगा दी। पहली पारी में 204 रन की बढ़त हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में लचर प्रदर्शन के बावजूद न्यूजीलैंड के सामने 369 रन का लक्ष्य रखा। न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 111 रन बनाए हैं और इस तरह से वह लक्ष्य से 258 रन पीछे है।

संबंधित खबरें

ऑस्ट्रेलिया ने सुबह अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 13 रन से आगे बढ़ाई लेकिन चार घंटे से भी कम समय में उसने अपने बाकी बचे विकेट गंवा दिए। फिलिप्स ने अपने करियर में पहली बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया। उन्होंने उस्मान ख्वाजा (28), पहली पारी में शतक बनाने वाले कैमरून ग्रीन (34), ट्रैविस हेड (29), मिच मार्श (00) और एलेक्स कैरी (03) के विकेट हासिल किये। मैट हेनरी ने 36 रन देकर 3 विकेट लिए।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed