NZ vs BAN T20I: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच बारिश की भेंट चढ़ा

NZ vs BAN T20I: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी20 मुकाबले में बारिश के कारण न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा। सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही न्यूजीलैंड के पास सीरीज में वापसी करने का मौका था, लेकिन मैच पूरा नहीं खेला जा सका।

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड (साभार-ICC)

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में केवल 11 ओवर ही डाले जा सके जिसके बाद बारिश के कारण इसे रद्द करना पड़ा। इससे बांग्लादेश की टीम तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाये है। मैच समय पर शुरू हुआ और 11 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 72 रन था जिसके बाद तेज बारिश आ गयी जो पूरे समय होती रही और मैच रद्द कर दिया गया।

श्रृंखला का तीसरा मैच रविवार को इसी स्टेडियम में खेला जायेगा। श्रृंखला के पहले टी20 मैच में पांच विकेट से जीत हासिल करने वाली बांग्लादेश ने शुक्रवार को टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। फिन एलेन दूसरे ही ओवर में आउट हो गये लेकिन टिम सिफर्ट ने छह चौके और एक छक्के से 23 गेंद में 43 रन बनाये।

अंपायरों ने तब मैच रद्द किया जब पांच ओवर शूटआउट की संभावना भी नहीं दिख रही थी।

End Of Feed