भारत का उसके घर पर सूफड़ा साफ करना न्यूजीलैंड की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि, बोले-कीवी दिग्गज
हाल ही में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। न्यूजीलैंड की इस जीत को पूर्व कीवी क्रिकेटर ने अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक बताया है। भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर कम से कम तीन मैचों की श्रृंखला में पहली बार 0-3 से हारी है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (साभार-AP)
पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने भारतीय सरजमीं पर न्यूजीलैंड की 3-0 से टेस्ट श्रृंखला जीतने को अपने देश की सबसे बड़ी उपलब्धि करार दिया जबकि पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर ने कहा कि उन्होंने सपने में भी भारत का सूपड़ा साफ होने के बारे में नहीं सोचा था। न्यूजीलैंड ने रविवार को मुंबई में तीसरे टेस्ट मैच को 25 रन से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला को 3-0 से अपने नाम किया। भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर कम से कम तीन मैचों की श्रृंखला में पहली बार 0-3 से हारी है।
भारत दौरे से पहले न्यूजीलैंड को श्रीलंका ने दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 2-0 से हराया था। भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की यह उपलब्धि और भी खास है क्योंकि टीम को अनुभवी खिलाड़ी केन विलियमसन का साथ नहीं मिला। वह चोटिल होने के कारण इस श्रृंखला का हिस्सा नहीं बन पाये।
न्यूजीलैंड के महान स्पिनर रहे विटोरी ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘इस प्रकार के विकेटों पर भारत दौरे पर जाने वाली किसी भी टीम को यह पता होता है कि यह अविश्वसनीय रूप से कठिन होने वाला है।
हम चुनौती को समझते हुए उसका मुकाबला करने के बारे में बात करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इतिहास को देखे तो इस श्रृंखला से पहले 80 साल में हमने काफी प्रयास करने के बावजूद भारत में सिर्फ दो मैच जीते थे। यहां तक कि महान सर रिचर्ड हैडली के युग में भी हम भारत में सिर्फ एक ही टेस्ट मैच जीत सके थे।’’
विटोरी ने कहा, ‘‘ ऐसे में इस टीम के लिए यहां आना और श्रृंखला जीतना न्यूजीलैंड क्रिकेट की सबसे बड़ी उपलब्धि है।’’ पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रोस टेलर भी भारत के खिलाफ टीम की इस ऐतिहासिक जीत से काफी खुश है। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने पूरी श्रृंखला में प्रदर्शन किया उससे हम इसे जीतने के बारे में सोच रहे थे लेकिन किसी ने भी भारतीय टीम का सफाया करने के बारे में नहीं सोचा होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ पहला टेस्ट (बेंगलुरु में) जीतने के बाद इस टीम ने प्रशंसकों का विश्वास जीता लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमने सपने में भी टॉम (लैथम) और गैरी (स्टीड) के खिलाड़ियों के द्वारा क्लीन स्वीप इतने शानदार प्रदर्शन और क्लीन स्वीप की कल्पना की थी।’’ टेलर ने कहा, ‘‘यह टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी श्रृंखला जीत होगी। इससे पहले किसी ने भी ऐसा नहीं किया है। दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की श्रृंखला 2-0 से जीती है, लेकिन भारत में 3-0 से जीत के बारे में मुझे नहीं लगता कि दौरे से पहले किसी ने कल्पना भी की होगी। यह जीत 80 के दशक में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से मिली जीत से काफी आगे है।’’
पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड ने भी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी जीत माना। उन्होंने कहा, ‘‘ न्यूजीलैंड ने जो उपलब्धि हासिल की है वह भारत आने वाली किसी अन्य टीम को नसीब नहीं हुआ है। जब आप भारत दौरे की बात करते है तो यह किसी ‘ मिशन इंपॉसिबल (श्रृंखला जीतने के मामले में बेहद मुश्किल जगह)’ की तरह होता है। यहां तक की ऑस्ट्रेलिया की महान टीम भी भारत में इस तरह की जीत दर्ज करने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे नहीं लगता कि किसी ने भी, कहीं भी, खासकर घरेलू प्रशंसकों ने 3-0 से सफाया की तो छोड़िये किसी ने सोचा होगा कि हम यह श्रृंखला जीत सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
IND vs AUS: रवि शास्त्री ने बताया ऑस्ट्रेलिया को दवाब में लगाने का ट्रिक, बस रोहित को कहना होगा यह काम
Aaj ka Toss koun Jeeta: बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
Year Ender 2024: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने रचा नया इतिहास, पुरानी राह पर लौटी भारतीय हॉकी टीम
IPL खेलने से नहीं, राजस्थान रॉयल्स के इस लीजेंड से मिलने के लिए बेकरार हैं वैभव सूर्यवंशी
Year Ender 2024: टीम इंडिया के लिए यादगार रहा टी20 वर्ल्ड कप, जानिए महामुकाबले में कैसा रहा था हिटमैन की पलटन का प्रदर्शन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited