NZ vs ENG: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पर लगा जुर्माना, WTC फाइनल की राह हुई मुश्किल
WTC Final 2025 Qualification Scenario: वर्ल्ड टेस्ट चैेपियनशिप का फाइनल खेलने की दौड़ में शामिल न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल आईसीसी ने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों पर धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगा दिया है जिसके चलते उनके खाते में डिमेरिट अंक जुड़ गए हैं।

न्यूजीलैंड टेस्ट टीम (फोटो- ICC)
WTC Final 2025 Qualification Scenario: न्यूजीलैंड की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को झटका लगा जब इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान धीमी ओवर गति के लिए उस पर तीन अंक का जुर्माना लगाया गया जिससे टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर खिसक गई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार के यह जानकारी दी।
न्यूजीलैंड के अंक काटे जाना भारत के लिए अच्छी खबर है जो अभी 61.11 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष पर चल रहा है।न्यूजीलैंड के अब 47.92 प्रतिशत अंक हैं और वह इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे दो मुकाबलों में जीत के बावजूद अपने अंकों को अधिकतम 55.36 प्रतिशत कर सकता है। दक्षिण अफ्रीका (59.26 प्रतिशत अंक), ऑस्ट्रेलिया (57.26 प्रतिशत अंक) और श्रीलंका (50 प्रतिशत अंक) क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।
आईसीसी ने बयान में कहा- 'अगले साल लार्ड्स में होने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में नया मोड़ आया है क्योंकि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड पर क्राइस्टचर्च में दोनों के बीच श्रृंखला के पहले टेस्ट में धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है।दोनों टीम पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और तीन महत्वपूर्ण विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्रतियोगिता अंक काटे गए हैं जिससे मौजूदा चक्र का अंतिम चरण और रोमाचंक हो गया है।'
न्यूजीलैंड को डबल नुकसान
हेगले ओवल में आठ विकेट की जीत के बावजूद इंग्लैंड पहले ही डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो चुका है। अंक गंवाना हालांकि न्यूजीलैंड के लिए झटका है जो चौथे से पांचवें स्थान पर खिसक गया है।पहली विश्व टेस्ट चैंपियशिप के विजेता न्यूजीलैंड को अगर जून 2025 में होने वाले फाइनल में जगह बनानी है तो इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे दोनों टेस्ट जीतने के अलावा कई अन्य नतीजों के भी अपने अनुकूल रहने की उम्मीद करनी होगी।
इसीलिए लगाना पड़ा जुर्माना
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दोनों ने खराब हुए समय को ध्यान में रखने के बावजूद निर्धारित समय में तीन ओवर कम फेंके थे और टीम पर प्रत्येक ओवर कम फेंकने के लिए एक अंक का जुर्माना लगाया गया।दोनों कप्तानों - न्यूजीलैंड के टॉम लैथम और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स - ने अपराध और प्रस्तावित दंड को स्वीकार कर लिया जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।मैदानी अंपायर अहसान रजा और रॉड टकर, तीसरे अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक और चौथे अंपायर किम कॉटन ने आरोप लगाए जबकि मैच रैफरी के एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के डेविड बून ने जुर्माना लगाया।
(भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

Who Won Yesterday IPL Match 11 April 2025, CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच में केकेआर ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स और सभी डिटेल्स

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम दिल्ली कैपिटल्स के मैच में दिल्ली ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स और सभी डिटेल्स

CSK vs KKR: कोलकाता के खिलाफ चेन्नई की करारी हार का एमएस धोनी ने किसके सिर पर फोड़ा ठीकरा

चेन्नई के खिलाफ कोलकाता ने रच दिया इतिहास बनी ऐसा करने वाली पहली टीम

IPL 2025 में पांचवीं हार के बाद क्या चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट से हुई बाहर, क्या कहते हैं समीकरण
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited