WI vs USA: निकोलस पूरन ने रचा इतिहास, छक्कों की हैट्रिक लगाकर तोड़ दिया गेल का महारिकॉर्ड

Nicholas Pooran creates history: निकोलस पूरन ने टी20 विश्व कप के एक संस्करण में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बनकर इतिहास रच दिया। पूर्व विंडीज टी20आई कप्तान ने अब तक खेले गए छह मैचों में 17 छक्के लगाए हैं।उन्होंने क्रिस गेल के 16 छक्कों को भी पीछे छोड़ दिया है।

निकोलस पूरन (फोटो- AP)

Nicholas Pooran creates history: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 के अपने दूसरे मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूएसए को 9 विकेट से मात दे दी है। ये वेस्टइंडीज की सुपर 8 राउंड में पहली जीत है और इसी के साथ उन्होंने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा कर ली है। इस मैच में भले ही वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन को ज्यादा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला हो लेकिन उन्होंने फिर भी 3 गगनचुंबी छक्के जड़े और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

निकोलस पूरन ने टी20 विश्व कप के एक संस्करण में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बनकर इतिहास रच दिया। पूर्व विंडीज टी20आई कप्तान ने अब तक खेले गए छह मैचों में 17 छक्के लगाए हैं। उन्होंने क्रिस गेल के 16 छक्कों को पीछे छोड़ दिया, जो उन्होंने श्रीलंका में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2012 के दौरान लगाए थे।

टॉप 5 में एक भी भारतीय नहीं

गेल ने सात मैचों में 222 रन बनाए और वेस्टइंडीज को इतिहास में पहली बार खिताब जीतने में मदद की। टी20 विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पूरन और गेल के बाद शेन वॉटसन और मार्लन सैमुअल्स का नंबर आता है। दोनों ने 2012 टी20 विश्व कप में 15-15 छक्के लगाए थे। इस लिस्ट में टॉप 5 में कोई भी भारतीय नहीं है।

End Of Feed