DC vs LSG: निकोलस पूरन ने जड़ा लखनऊ के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले कैरेबियाई बल्लेबाजी निकोलस पूरन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में आतिशी अर्धशतक जड़ा।

निकोलस पूरन(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • निकोलस पूरन ने खेला 27 गेंद में 61 रन की पारी
  • 12वें ओवर में पवेलियन लौट गए पूरन
  • लखनऊ को भरना पड़ा पूरन के विकेट का खामियाजा

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले कैरेबियाई बल्लेबाजी निकोलस पूरन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में आतिशी पारी खेली। मुश्किल स्थिति में निकोलस ने 27 गेंद में 61 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जड़े। पूरन जब बल्लेबाजी करने उतरे तब 24 रन पर 3 विकेट गंवाकर दिल्ली की टीम मुश्किल में नजर आ रही थी। लेकिन विकेटों की पतझड़ के बीच पूरन एक छोर पर खूंटा गाड़कर खड़े हो गए और 20 गेंद में अपना अर्धशतक 5 चौके और 4 छक्के की मदद से पूरा कर लिया।

जड़ा लखनऊ के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक

पूरन के बल्ले से निकला अर्धशतक आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के किसी भी बल्लेबाज द्वारा साझा रूप से जड़ा दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। पूरन के ही नाम आईपीएल में लखनऊ के लिए सबसे तेज पचासा दर्ज है। उन्होंने साल 2023 में आरसीबी के खिलाफ 15 गेंद में अर्धशतक जड़ा था। अब वो साझा रूप से इस सूची में हमवतन काइल मेयर्स के साथ दूसरे पायदान पर भी काबिज हो गए हैं। इस सूची में तीसरे पायदान पर 21 गेंद में अर्धशतक से साथ मेयर्स ही हैं।

लखनऊ की हार की वजह बना पूरन का विकेट

निकोलस पूरन के 12वें ओवर की पहली गेंद पर 61 रन बनाकर आउट होने के बाद लखनऊ की जीत की संभवानाएं भी धूमिल हो गई थीं। उस वक्त हालांकि टीम का स्कोर 101 रन था। उसके बाद अरशद खान ने युद्धवीर सिंह के साथ पिच पर टिककर लखनऊ की जीत की संभावनाओं को अंत तक जीवित रखा। अरशद ने 58 रन बनाए। लखनऊ की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन बना सकी और 19 रन से मैच गंवा दिया। इसके साथ ही लखनऊ की प्लेऑफ की संभावनाएं भी धूमिल हो गईं।

End Of Feed