निकोलस पूरन ने मचाया हैदराबाद के खिलाफ धमाल, जड़ा IPL 2025 का सबसे तेज अर्धशतक

लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेल रहे कैरेबियाई बल्लेबाज निकोलस पूरन के बल्ले का धमाल आईपीएल 2025 के लगातार दूसरे मैच

Nicholas Pooran

निकोलस पूरन

हैदराबाद: वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन की आतिशी बल्लेबाजी आईपीएल 2025 में लगातार दूसरे मैच में भी जारी रही। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 30 गेंद में 75 रन की आतिशी पारी खेलने वाले पूरन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 191 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए धमाकेदार बल्लेबाजी की और महज 18 गेंद में अपना अर्धशतक 4 चौके और 5 छक्के की मदद से पूरा किया। ये आईपीएल 2025 में किसी भी बल्लेबाज द्वारा जड़ा सबसे तेज अर्धशतक है।

26 गेंद में खेली 70 रन की आतिशी पारी

एडेन मार्करम के सस्ते में आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पूरन की पारी का अंत नौवें ओवर की चौथी गेंद पर पैट कमिंस ने किया। कमिंस की गेंद पर गच्चा खाकर पूरन एलबीडब्लू हो गए। उन्होंने 26 गेंद में 70 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के जड़े।

ऑरेंज कैप पर किया कब्जा, जड़े सबसे ज्यादा छक्के

पूरन ने अपनी 70 रन की पारी के दौरान ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया। पूरन के नाम 2 मैच की 2 पारियों में 145 रन दर्ज हो गए हैं। उन्होंने ये रन 72.5 के औसत 267.85 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। पूरन के खाते में 12 चौके और 13 छक्के भी दर्ज हैं। जो कि सीजन में सबसे ज्यादा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited