1 ओवर में 36 रन: निकोलस पूरन ने टी20 विश्व कप में रचा नया इतिहास, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
Nicholas Pooran Scores 36 runs in 1 Over: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के अंतिम ग्रुप स्टेज मुकाबले में वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच के दौरान निकोलस पूरन ने 98 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस बीच पूरन ने कई बेमिसाल रिकॉर्ड बनाए जिसमें उनकी बल्लेबाजी के दौरान एक ओवर में 36 रन का विश्व रिकॉर्ड भी बना जिससे विश्व रिकॉर्ड की बराबरी हुई।
निकोलस पूरन ने बनाया नया रिकॉर्ड (AP)
- वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन का कहर
- टी20 विश्व कप मैच में खेली धमाकेदार पारी
- 98 रनों की पारी से अफगानिस्तान के छक्के छुड़ाए
WI vs AFG T20 World Cup Match: वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के धमाकेदार मैच में वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने नया इतिहास रच दिया। पूरन ने ऐतिहासिक पारी खेली और नाबाद 98 रन बनाए। वो अपने शतक से दो रन से जरूर चूके लेकिन इस दौरान रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। पूरन की इस पारी के दौरान एक ओवर में 36 रन के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी भी हुई।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम पहला विकेट खो चुकी थी लेकिन इसके बाद जॉनसन चार्ल्स और निकोलस पूरन दोनों पलक झपकते ही टॉप गियर में आ गए। चार्ल्स ने तीसरे ओवर में तीन चौके लगाए, जिससे पूरन को छोर बदलने के दौरान वास्तव में कुछ असाधारण प्रदर्शन करने के लिए प्रेरणा मिली।
1 ओवर में 36 रन
निकोलस पूरन के दम पर अजमतुल्लाह उमरजई के 1 ओवर में 36 रन बन गए जिससे विश्व रिकॉर्ड की बराबरी हुई। इस ओवर में कुछ इस तरह 36 रन बने। पहली गेंद पर 6, दूसरी गेंद पर नो-बॉल थी उस पर 5 रन, फिर वाइड गेंद आई और फिर 5 रन बनाए, इसके बाद एक डॉट गेंद, फिर लेग बाई का चौका मिला, तीसरी गेंद पर चौका, पांचवीं गेंद पर 6, और फिर अंतिम गेंद पर भी छक्का जड़ दिया। पुरुषों के टी-20 इतिहास में यह पांचवीं बार है कि एक ओवर में 36 रन बने हैं और पुरुष विश्व कप में यह दूसरी बार है। उमरजई के अंतिम छह ओवरों के बाद साझेदारी 50 तक पहुंच गई।
पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर
धमाकेदार बल्लेबाज जारी रही, क्योंकि इस जोड़ी ने छह ओवर के स्कोर पर वेस्टइंडीज का स्कोर 92/1 कर दिया। यह पुरुष टी20 विश्व कप इतिहास का सबसे बड़ा पावरप्ले टोटल है। आखिरकार अफगानिस्तान ने राहत की सांस ली, नवीन-उल-हक ने धीमी गेंद से 8वें ओवर में जॉनसन चार्ल्स को 43 रन पर आउट कर 80 रनों की खतरनाक साझेदारी को तोड़ा।
अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ अब तक विश्व कप में सबसे ज्यादा 95 रन स्वीकार किये हैं। विंडीज ने इसे 6.5 ओवर में क्लियर कर लिया। जॉनसन चार्ल्स के बल्ले से निकले एक और चौके ने आठवें ओवर में आउट होने से पहले विंडीज को 7.4 ओवर में 100 रन तक पहुंचने में मदद की, उन्होंने 27 गेंदों में 43 रन बनाए। इससे 80 रन की साझेदारी का अंत हुआ जो केवल छह ओवर तक चली।
शाई होप के कैमियो (17 में से 25) ने रन रेट को दोहरे अंक में बनाए रखने में मदद की, क्योंकि 14 वें ओवर में पूरन ने बल्ला उठाया - उनका 50 रन सिर्फ 31 गेंदों पर आया और यह टी 20 विश्व कप में उनका पहला अर्धशतक था। पूरन ने नाबाद 98 रन बनाए और दुर्भाग्यवश रन आउट हो गए। वेस्टइंडीज ने 218 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और बाद में अफगानिस्तान को 16.2 ओवर में 114 रन पर समेटते हुए 104 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
Video: कोल्डप्ले पर भी चढ़ा 'जस्सी भाई' का जादू, अचानक गाना रोककर की तारीफ
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited