1 ओवर में 36 रन: निकोलस पूरन ने टी20 विश्व कप में रचा नया इतिहास, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

Nicholas Pooran Scores 36 runs in 1 Over: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के अंतिम ग्रुप स्टेज मुकाबले में वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच के दौरान निकोलस पूरन ने 98 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस बीच पूरन ने कई बेमिसाल रिकॉर्ड बनाए जिसमें उनकी बल्लेबाजी के दौरान एक ओवर में 36 रन का विश्व रिकॉर्ड भी बना जिससे विश्व रिकॉर्ड की बराबरी हुई।

निकोलस पूरन ने बनाया नया रिकॉर्ड (AP)

मुख्य बातें
  • वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन का कहर
  • टी20 विश्व कप मैच में खेली धमाकेदार पारी
  • 98 रनों की पारी से अफगानिस्तान के छक्के छुड़ाए

WI vs AFG T20 World Cup Match: वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के धमाकेदार मैच में वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने नया इतिहास रच दिया। पूरन ने ऐतिहासिक पारी खेली और नाबाद 98 रन बनाए। वो अपने शतक से दो रन से जरूर चूके लेकिन इस दौरान रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। पूरन की इस पारी के दौरान एक ओवर में 36 रन के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी भी हुई।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम पहला विकेट खो चुकी थी लेकिन इसके बाद जॉनसन चार्ल्स और निकोलस पूरन दोनों पलक झपकते ही टॉप गियर में आ गए। चार्ल्स ने तीसरे ओवर में तीन चौके लगाए, जिससे पूरन को छोर बदलने के दौरान वास्तव में कुछ असाधारण प्रदर्शन करने के लिए प्रेरणा मिली।

1 ओवर में 36 रन

निकोलस पूरन के दम पर अजमतुल्लाह उमरजई के 1 ओवर में 36 रन बन गए जिससे विश्व रिकॉर्ड की बराबरी हुई। इस ओवर में कुछ इस तरह 36 रन बने। पहली गेंद पर 6, दूसरी गेंद पर नो-बॉल थी उस पर 5 रन, फिर वाइड गेंद आई और फिर 5 रन बनाए, इसके बाद एक डॉट गेंद, फिर लेग बाई का चौका मिला, तीसरी गेंद पर चौका, पांचवीं गेंद पर 6, और फिर अंतिम गेंद पर भी छक्का जड़ दिया। पुरुषों के टी-20 इतिहास में यह पांचवीं बार है कि एक ओवर में 36 रन बने हैं और पुरुष विश्व कप में यह दूसरी बार है। उमरजई के अंतिम छह ओवरों के बाद साझेदारी 50 तक पहुंच गई।

End Of Feed