वेस्टइंडीज क्रिकेट में आया भूचाल, निकोलस पूरन ने छोड़ी सीमित ओवर की कप्तानी
Nicholas Pooran steps down as captain: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का हाल ही में संपन्न टी20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। कैरेबियाई टीम सुपर-12 राउंड के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी। इसी के मद्देनजर निकोलस पूरन ने वेस्टइंडीज की सीमित ओवर कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है।
निकोलस पूरन ने कप्तानी से इस्तीफा दिया
- निकोलस पूरन ने सीमित ओवर कप्तानी से इस्तीफा दिया
- वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड में बाहर हो गई थी
- रोवमैन पॉवेल टी20 जबकि शाई होप वनडे प्रारूप में कप्तानी करेंगे
एंटीगा: क्रिकेट वेस्टइंडीज (Cricket West Indies) ने पुष्टि कर दी है कि टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में वेस्टइंडीज (West Indies Cricket team) के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने सीमित ओवर कप्तानी छोड़ दी है। निकोलस पूरन ने पिछले साल जुलाई में ग्रोस आइलेट में किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की गैरमौजूदगी में पहली बार वेस्टइंडीज टीम की कमान संभाली थी। इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज को कैरेबियाई टीम ने 4-1 से अपने नाम किया था। जब पोलार्ड हैमस्ट्रिंग चोट के कारण पाकिस्तान दौरे 2021-22 से बाहर हुए थे, तब पूरन ने सीमित ओवर की टीम अगुवाई फिर की थी।
3 मई 2022 को निकोलस पूरन ने पोलार्ड से आधिकारिक रूप से कप्तानी की जिम्मेदारी ली थी क्योंकि अनुभवी ऑलराउंडर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। पूरन की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने 17 वनडे में से चार में जीत दर्ज की जबकि 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 8 मुकाबले जीते। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में संपन्न टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज ने जिंबाब्वे को मात दी, लेकिन आयरलैंड और स्कॉटलैंड से उसे शिकस्त मिली और वह सुपर-12 राउंड में नहीं पहुंच सकी थी।
संबंधित खबरें
पूरन ने कप्तानी छोड़ने पर कहा, 'टी20 वर्ल्ड कप में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मैंने कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया है। मैंने पिछले साल गर्व और समर्पण के साथ कप्तानी को अपनाया था। टी20 वर्ल्ड कप में हमारा प्रदर्शन निराशाजनक था और मैं आगामी समीक्षाओं के लिए तैयार था। एक स्क्वाड के रूप में हम दोबारा मजबूत बने, मैंने क्रिकेट वेस्टइंडीज को मार्च में दक्षिण अफ्रीका और अन्य सीरीज के लिए तैयारी करने का पर्याप्त समय दिया है। मैं हार नहीं मान रहा हूं। मेरा लक्ष्य बना हुआ है और वेस्टइंडीज की कप्तानी को सम्मान के रूप में देखता हूं। इसमें कोई शक नहीं कि मैं वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए समर्पित रहूंगा और सीनियर खिलाड़ी होने के नाते मेरी कोशिश अपनी सेवाएं देने की होंगी।'
उन्होंने आगे कहा, 'वेस्टइंडीज सीमित ओवर कप्तानी छोड़कर मुझे विश्वास है कि यह टीम हित में होगा और मैं खिलाड़ी के रूप में जो योगदान दे सकता हूं, उस पर ध्यान लगा पाऊंगा। मैं टीम के लिए पूरी तरह सफल रहना चाहता हूं और अपना ध्यान इस पर लगाऊंगा कि अहम समय पर निरंतर रूप से टीम के लिए रन बनाऊं।' निकोलस पूरन का पिछले कुछ समय में फॉर्म अच्छा नहीं रहा है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पिछले 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में केवल 94 रन बनाए और टी20 वर्ल्ड कप की तीन पारियों में 25 रन बनाए।
क्रिकेट वेस्टइंडीज के निदेशक जिमी एडम्स ने कहा, 'क्रिकेट वेस्टइंडीज की तरफ से मैं निकोलस पूरन को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने हमारी सफेद गेंद टीम की अगुवाई की। उनसे बात करने के बाद मैं जानता हूं कि वो वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए पूरी तरह समर्पित रहेंगे और मैं आश्वस्त हूं कि भविष्य में वो हमारे लिए बड़ी भूमिका निभाएंगे।' रोवमैन पॉवेल टी20 इंटरनेशनल मैचों में कार्यवाहक कप्तान बनेंगे जबकि शाई होप 50 ओवर प्रारूप में कमान संभालेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
Aaj ka Toss koun Jeeta: जिंबाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी को बॉयकॉट करने से लुट जाएगा PCB, केस भी होगा दर्ज
ICC Test Rankings: दुनिया का नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज बना ये 25 वर्षीय खिलाड़ी, जो रूट से छीना ताज
Year Ender 2024: आईपीएल 2024 में टूटे रनों के सारे रिकॉर्ड, गुरु गंभीर के मार्गदर्शन में केकेआर ने 10 साल बाद जीता खिताब
WI vs BAN 3rd ODI LIVE Streaming: जानिए कब कहां और कितनी बजे से देख सकेंगे वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited