वेस्‍टइंडीज क्रिकेट में आया भूचाल, निकोलस पूरन ने छोड़ी सीमित ओवर की कप्‍तानी

Nicholas Pooran steps down as captain: वेस्‍टइंडीज क्रिकेट टीम का हाल ही में संपन्‍न टी20 वर्ल्‍ड कप में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। कैरेबियाई टीम सुपर-12 राउंड के लिए क्‍वालीफाई नहीं कर सकी थी। इसी के मद्देनजर निकोलस पूरन ने वेस्‍टइंडीज की सीमित ओवर कप्‍तानी से इस्‍तीफा दे दिया है।

निकोलस पूरन ने कप्‍तानी से इस्‍तीफा दिया

मुख्य बातें
  • निकोलस पूरन ने सीमित ओवर कप्‍तानी से इस्‍तीफा दिया
  • वेस्‍टइंडीज टी20 वर्ल्‍ड कप के पहले राउंड में बाहर हो गई थी
  • रोवमैन पॉवेल टी20 जबकि शाई होप वनडे प्रारूप में कप्‍तानी करेंगे

एंटीगा: क्रिकेट वेस्‍टइंडीज (Cricket West Indies) ने पुष्टि कर दी है कि टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) में वेस्‍टइंडीज (West Indies Cricket team) के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने सीमित ओवर कप्‍तानी छोड़ दी है। निकोलस पूरन ने पिछले साल जुलाई में ग्रोस आइलेट में किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की गैरमौजूदगी में पहली बार वेस्‍टइंडीज टीम की कमान संभाली थी। इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज को कैरेबियाई टीम ने 4-1 से अपने नाम किया था। जब पोलार्ड हैमस्ट्रिंग चोट के कारण पाकिस्‍तान दौरे 2021-22 से बाहर हुए थे, तब पूरन ने सीमित ओवर की टीम अगुवाई फिर की थी।

संबंधित खबरें

3 मई 2022 को निकोलस पूरन ने पोलार्ड से आधिकारिक रूप से कप्‍तानी की जिम्‍मेदारी ली थी क्‍योंकि अनुभवी ऑलराउंडर ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया था। पूरन की कप्‍तानी में वेस्‍टइंडीज ने 17 वनडे में से चार में जीत दर्ज की जबकि 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 8 मुकाबले जीते। हाल ही में ऑस्‍ट्रेलिया की मेजबानी में संपन्‍न टी20 वर्ल्‍ड कप में वेस्‍टइंडीज ने जिंबाब्‍वे को मात दी, लेकिन आयरलैंड और स्‍कॉटलैंड से उसे शिकस्‍त मिली और वह सुपर-12 राउंड में नहीं पहुंच सकी थी।

संबंधित खबरें

पूरन ने कप्‍तानी छोड़ने पर कहा, 'टी20 वर्ल्‍ड कप में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मैंने कप्‍तानी छोड़ने का फैसला कर लिया है। मैंने पिछले साल गर्व और समर्पण के साथ कप्‍तानी को अपनाया था। टी20 वर्ल्‍ड कप में हमारा प्रदर्शन निराशाजनक था और मैं आगामी समीक्षाओं के लिए तैयार था। एक स्‍क्‍वाड के रूप में हम दोबारा मजबूत बने, मैंने क्रिकेट वेस्‍टइंडीज को मार्च में दक्षिण अफ्रीका और अन्‍य सीरीज के लिए तैयारी करने का पर्याप्‍त समय दिया है। मैं हार नहीं मान रहा हूं। मेरा लक्ष्‍य बना हुआ है और वेस्‍टइंडीज की कप्‍तानी को सम्‍मान के रूप में देखता हूं। इसमें कोई शक नहीं कि मैं वेस्‍टइंडीज क्रिकेट के लिए समर्पित रहूंगा और सीनियर खिलाड़ी होने के नाते मेरी कोशिश अपनी सेवाएं देने की होंगी।'

संबंधित खबरें
End Of Feed