पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर ने की थी रोहित-विराट की तारीफ, फिर किया डिलीट- अब आया जवाब
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान निदा डार ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर सफाई दी है जिसमें उन्हें 5 सितंबर गुरुवार को टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जीतने की शुभकामना दी थी। इस पोस्ट के बाद वह ट्रोल हो गईं थीं।
निदा डार (साभार-x)
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान निदा डार ने विराट कोहली और रोहित शर्मा से जुड़े पोस्ट पर सफाई दी। इससे पहले उनका एक पोस्ट एक्स पर वायरल हो गया था जिसमें उन्होंने विराट और रोहित की तारीफ करते हुए टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई दी थी।
उन्होंने यह पोस्ट गुरुवार को थी जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया था। लोगों ने उन्हें यह लिख कर ट्रोल किया था कि एक महीने के बाद कैस वह टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप की बधाई दे रही हैं। अब उनके इस पोस्ट पर खुद उन्होंने सफाई दी है।
निदा डार ने अपने पोस्ट में क्या लिखा?
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान निदा डार ने रोहित और विराट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा 'उन्होंने विराट और रोहित के लीडरशिप स्किल की तारीफ की और उन्हें रिटायरमेंट के लिए शुभकामनाएं दी। उनका यह पोस्ट गुरुवार 5 सितंबर को सामने आया जिसके बाद वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं।
अब निदा डार ने दी सफाई
उन्होंने एक्स पर दो तस्वीरें शेयर की है और अपना आधिकारिक बयान दिया है। उन्होंने अपने इस पोस्ट में लिखा है 'मैंने यह पोस्ट सबसे पहले 30 जून 2024 को की थी, लेकिन पाकिस्तान में ट्विटर पर प्रतिबंध के कारण इसे कल रात पोस्ट किया गया, जिसके बारे में मुझे मीडिया से पता चला। मैं इस पोस्ट के साथ दोनों तस्वीरें शेयर कर रही हूं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited