IND vs ENG 3rd T20: तीसरे टी20 के लिए राजकोट की तैयारी पूरी, खिलाड़ियों के लिए खास इंतजाम
IND vs ENG 3rd T20: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मुकाबला राजकोट में खेला जाएगा। 5 मैच की टी20 सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम 2-0 से आगे है। राजकोट की पिच बैटिंग फ्रैंडली मानी जाती है और फैंस के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।
भारत और इंग्लैंड तीसरा टी20 मुकाबला (साभार-BCCI)
IND vs ENG 3rd T20: भारत और इंग्लैंड के बीच 28 जनवरी को राजकोट के खांधेरी गांव में स्थित निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले तीसरे टी 20 मैच के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी-20 मैचों की श्रृंखला चल रही है। भारत पहला मैच कोलकाता में और दूसरा मैच चेन्नई में जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे है। राजकोट की पिच बैटिंग फ्रैंडली मानी जाती है और फैंस के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।
टीम इंडिया राजकोट के सयाजी होटल में ठहरेगी। होटल प्रबंधन द्वारा टीम इंडिया के आगमन के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। 28 जनवरी को शाम 7 बजे टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया श्रृंखला में अपनी बढ़त बनाए रखने के लिए राजकोट में खेले जाने वाले मैच में जीत हासिल करने का प्रयास करेगी। वहीं, दूसरी ओर टीम इंग्लैंड राजकोट में खेले जाने वाले मैच को जीतकर श्रृंखला में वापसी करने की कोशिश करेगी।
टीम इंडिया राजकोट के सयाजी होटल में ठहरेगी। वहां पर काठियावाड़ी परंपरा के अनुसार ढोल और गरबा के ताल पर खिलाड़ियों, कोच और स्टाफ का स्वागत किया जाएगा। साथ ही रेड कार्पेट, पुष्प मालिका, कुमकुम और अक्षत से तिलक कर खिलाड़ियों और स्टाफ का स्वागत किया जाएगा। भारत ने चेन्नई में शनिवार को खेला गया दूसरा टी 20 मैच तिलक वर्मा की नाबाद 72 रन की पारी की बदौलत दो विकेट से जीता। तिलक 55 गेंदों पर नाबाद 72 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। राजकोट में भारत की नजरें 3-0 की अपराजेय बढ़त बनाने पर लगी होंगी जबकि इंग्लैंड हर हाल में इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
Australian Open 2025: जानिक सिनर बने ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन, ज्वेरेव को मात देकर बचाया खिताब
ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को लगा करारा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ धाकड़ प्लेयर
फॉर्म में लौटने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं किंग कोहली, पूर्व बैटिंग कोच की ले रहे हैं मदद [VIDEO]
IND W vs BAN W: भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदा, सेमीफाइनल की सीट तय की पक्की
Punjab vs Karnataka: कर्नाटक के खिलाफ टीम को मिली हार क्या बोले कप्तान शुभमन गिल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited