Duleep Trophy: सिंधू और हर्षित के शतकीय धमाल से उत्तर क्षेत्र का दबदबा, पूर्व के खिलाफ मध्य क्षेत्र का भी जलवा

Duleep Trophy Quarterfinal: नॉर्थ जोन टीम के धाकड़ बल्लेबाजों निशांत सिंधू और हर्षित राणा के शतकों से उत्तर क्षेत्र ने गुरूवार को यहां दलीप ट्राफी क्वार्टरफाइनल के दूसरे दिन पहली पारी में आठ विकेट पर 540 रन की विशाल स्कोर बनाकर अपने गेंदबाजों के लिए पूर्वोत्तर क्षेत्र पर दबाव बनाने के लिए अच्छी नींव रखी। वहीं पूर्व के खिलाफ मध्य क्षेत्र ने भी अच्छी बढ़त बना ली है।

दुलीप ट्रॉफी (BCCI Domestic)

निशांत सिंधू और हर्षित राणा के शतकों से उत्तर क्षेत्र ने गुरूवार को यहां दलीप ट्राफी क्वार्टरफाइनल के दूसरे दिन पहली पारी में आठ विकेट पर 540 रन की विशाल स्कोर बनाकर अपने गेंदबाजों के लिए पूर्वोत्तर क्षेत्र पर दबाव बनाने के लिए अच्छी नींव रखी। पूर्वोत्तर क्षेत्र ने बारिश और खराब रोशनी के कारण खेल रोके जाने तक तीन विकेट गंवाकर 65 रन बनाये जिससे टीम अभी 475 रन से पिछड़ रही है। वहीं पूर्व क्षेत्र और मध्य क्षेत्र के बीच मुकाबले में मध्य क्षेत्र ने बड़ी बढ़त हासिल कर ली है।

संबंधित खबरें

उत्तर क्षेत्र के लिए बड़े स्कोर में सिंधू का अहम योगदान रहा जिन्होंने बीती रात के 76 रन के स्कोर को आराम से अपने तीसरे प्रथम श्रेणी शतक में तब्दील किया। उन्होंने 150 रन की पारी खेली जिसमें 245 गेंद का सामना करते हुए 18 चौके और तीन छक्के लगाये। सिंधू के जोड़ीदार पुलकित नारंग हालांकि पहले ही घंटे में आउट हो गये लेकिन पूर्वोत्तर को कोई राहत नहीं मिली क्योंकि हर्षित राणा (नाबाद 122 रन, 86 गेंद, 12 चौके और नौ छक्के) ने टीम को उसी रन गति से स्कोर बढ़ाने में मदद की।

संबंधित खबरें

इंडियन प्रीमियर लीग में सिंधू चेन्नई सुपर किंग्स से और राणा कोलकाता नाइट राइडर्स से अनुबंधित हैं। पूर्वोत्तर के गेंदबाजों को पहले दिन पिच से कुछ मदद मिल रही थी लेकिन दिन के पहले दो सत्र में धूप खिली रही जिससे उन्हें कोई सहायता नहीं मिली। दिल्ली के युवा राणा को उभरती हुई तेज गेंदबाजी प्रतिभा के रूप में देखा जा रहा है लेकिन उन्होंने गुरुवार को बल्ले से प्रभावित किया।

संबंधित खबरें
End Of Feed