T20 World Cup: ICC ने मैच ऑफिशियल्स की घोषणा की, भारत के सिर्फ एक अंपायर को मिली जगह
Nitin Menon to officiate in T20 World Cup: आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप में ऑफिशिएट करने वाले 16 अंपायरों की घोषणा कर दी है। इसमें भारत के नितिन मेनन का नाम शामिल है। नितिन मेनन आईसीसी एलीट पैनल के एकमात्र भारतीय अंपायर हैं, जो पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं।
नितिन मेनन
- आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अंपायरों की घोषणा की
- भारत के नितिन मेनन भी टी20 वर्ल्ड कप में करेंगे अंपायरिंग
- नितिन मेनन भारत के एकमात्र अंपायर है, जो टी20 वर्ल्ड कप में ऑफिशिएट करेंगे
नई दिल्ली: भारत के नितिन मेनन उन 16 अंपायरों में शामिल हैं, जो ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में ऑफिशिएट करेंगे। आईसीसी एलीट पैनल के एकमात्र भारतीय मेनन पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड और सुपर-12 चरण के लिए 20 मैच ऑफिशियल्स की घोषणा कर दी है।
आईसीसी ने एक बयान जारी करके कहा, 'कुल 16 अंपायर टूर्नामेंट के दौरान ऑफिशिएट करेंगे। रिचर्ड कैटलबरॉ, नितिन मेनन, कुमार धर्मसेना और मरेस इरासमस 2021 फाइनल में अंपायर था। तब ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। यह अनुभवी अंपायरों का समूह, जहां पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में अंपायरिंग करने वाले 16 अंपायरों दोबारा चुने गए हैं।'
संबंधित खबरें
मैच रेफरी के आईसीसी एलीट पैनल के प्रमुख रेफरी रंजन मदुगले पूर्व चार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स का हिस्सा हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप के आठवें संस्करण के मैच रेफरी के रूप में नजर आएंगे। श्रीलंका के रंजन मदुगले के साथ जिंबाब्वे के एंडी पायक्राफ्ट, इंग्लैंड के क्रिस्टोफर ब्रॉड और ऑस्ट्रेलिया के डेविड बून जुड़ेंगे।
एंडी पायक्राफ्ट 16 अक्टूबर को टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में जिम्मेदारी संभालेंगे जब श्रीलंका का सामना नामीबिया से पहले राउंड में होगा। इस मैच में जोएल विलसन और रॉड टकर मैदानी अंपायर की भूमिका निभाएंगे। पॉल रीफल टीवी अंपायर होंगे जबकि मरेस इरासमस चौथे अंपायर की भूमिका निभाएंगे।
इरासमस, टकर और अलीम डार अपने सातवें टी20 वर्ल्ड कप में नजर आएंगे। लैंगटन रुसेर इस साल दूसरे वर्ल्ड कप में अंपायरिंग करते हुए नजर आएंगे। इससे पहले उन्होंने 2022 महिला विश्व कप में अंपायरिंग की थी। वह फाइनल में रिजर्व अंपायर थे। आईसीसी ने कहा, 'अधिकारियों का नाम पहले राउंड और सुपर-12 चरण के लिए किया गया है। सेमीफाइनल और फाइनल के लिए आने वाले समय में अंपायरों के नामों की घोषणा की जाएगी।'
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए मैच ऑफिशियल्समैच रेफरी - एंडी पायक्रॉफ्ट, क्रिस्टोफर ब्रॉड, डेविड बून और रंजन मदुगले।
अंपायर्स - एड्रियन होल्डस्टॉक, अलीम डार, अहसान रजा, क्रिस्टोफर ब्राउन, क्रिस्टोफर गफानी, जोएल विल्सन, कुमार धर्मसेना, लैंगटन रुसेर, मरेस इरासमस, माइकल गॉफ, नितिन मेनन, पॉल रीफल, पॉल विलसन, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबरॉ और रॉड टकर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited