Nitish Kumar Reddy Century: 'झुकेगा नहीं साला..' नीतीश रेड्डी ने कंगारुओं की नाक में किया दम, जड़ दिया करियर का पहला शतक

Nitish Kumar Reddy Century: नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। रेड्डी ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा कर लिया है। आइए जानते हैं उनकी शानदार पारी की हाईलाइट्स

Nitish Reddy century

नीतीश कुमार रेड्डी का शतक

Nitish Kumar Reddy Century: भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ दिया है। 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रेड्डी ने संभली हुई शुरुआत की और बाद में तेजी से रन बनाते हुए काफी समझदारी से अपना शतक पूरा कर लिया है। वे इस सीरीज में भारत के टॉप स्कोरर भी बन गए हैं। उनके लिए ये पल और ये लम्हा और भी खास है क्योंकि ये शतक उनके पिता के सामने आया है। नीतीश रेड्डी ने 171 गेंदों पर ये उपलब्धि हासिल की है। नीतीश रेड्डी 8वें नंबर पर बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

पर्थ टेस्ट में, रेड्डी ने 41 और नाबाद 38 रन बनाए, जिसके बाद उन्होंने कैनबरा के मनुका ओवल में डे-नाइट वार्म-अप मैच में 42 रन बनाए। एडिलेड टेस्ट में, जिसे भारत ने 10 विकेट से गंवा दिया, नितीश ने 42 और 42 रन बनाकर कुछ संघर्ष दिखाया। ब्रिस्बेन के गाबा में, नितीश 16 रन पर सस्ते में आउट हो गए, लेकिन MCG की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उन्होंने अपनी गलतियों से सुधार किया और शतक जड़ दिया।

वाशिंगटन सुंदर के साथ शानदार साझेदारी

पहले सत्र में 2 विकेट गंवाने के बाद नितीश और वाशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया को बचाया। दोनों ने 8वें विकेट के लिए 127 रन जोड़े। सुंदर ने 162 गेंदों पर 50 रन बनाए। नितीश ने सुंदर से ज़्यादा तेज़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की और 171 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। अगर मोहम्मद सिराज न होते तो वे अपना शतक बनाने से चूक जाते। सिराज ने 114वें ओवर की आखिरी 3 गेंदों पर पैट कमिंस द्वारा जसप्रीत बुमराह को आउट करने के बाद सफलतापूर्वक खेला। बारिश के कारण खेल रोके जाने के बाद एडम गिलक्रिस्ट से बात करते हुए नितीश के पिता ने सिराज का नाम लिया।

नीतीश अभी भी क्रीज़ पर हैं और 176 गेंदों पर 105 रन बनाकर खेल रहे हैं। नितीश के शतक के तुरंत बाद बारिश के कारण खेल रोक दिया गया। 116 ओवर के बाद भारत 358 रन पर 9 विकेट खो चुका है और अभी भी 116 रन से पीछे है। बल्लेबाजों का लक्ष्य चौथे दिन जल्दी ही अधिक से अधिक रन बनाना होगा। ऑस्ट्रेलिया का लक्ष्य चौथे दिन खेल के पहले ओवर में ही एक विकेट लेना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited