बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दिखी थी शक्ति, अब दिखी नीतीश की कठोर भक्ति (Video)

Nitish Kumar Video: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के अपने पहले ही दौर पर धूम मचाने वाले नीतीश कुमार रेड्डी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह घुटनों के बल तिरुमाला पहाड़ी की चोटी पर सीढ़ियां चढ़ रहे हैं। ऐसा लगता है जैसे मनोकामना पूरी होने के बाद वह अपना आभार जताने पहुंचे थे।

नीतीश कुमार रेड्डी वीडियो (साभार-X)

Nitish Kumar Video: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अपने पहले ही दौरे पर धूम मचाने वाले युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो किसी मैदान से नहीं बल्कि एक मंदिर से सामने आया है जहां नीतीश की कठोर भक्ति नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने प्रदर्शन के बाद वह श्री वेंकटेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे जहां उन्होंने घुटनों के बल तिरुमाला पहाड़ी की चोटी पर सीढ़ियां चढ़ीं। विशाखापत्तनम के मूल निवासी ऑलराउंडर को श्रीवारी मेट्टू या पहाड़ी मंदिर तक जाने वाले पैदल मार्ग से घुटनों के बल सीढ़ियां चढ़ते देखा गया।

इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस खुलकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फैंस उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं। 21 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया। भक्त आमतौर पर मन्नत पूरी करने के लिए तिरुमाला की पहाड़ियों पर चढ़ते हैं। पहाड़ियों तक जाने के लिए दो पैदल रास्ते हैं। नीतीश ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार शुरुआत की।

युवा ऑलराउंडर ने अपने पहले दौरे में शतक लगाकर वाहवाही बटोरी। आठवें स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए, ऑलराउंडर ने मेलबर्न में चौथे टेस्ट में शानदार शतक लगाया। उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट में 114 रन बनाए। यह उनके लिए एक खास पल था क्योंकि उनके पिता मुत्यालु रेड्डी, मां मानसा, बहन तेजस्वी और चाचा सुरेंद्र इस प्रतिष्ठित स्थल पर मौजूद थे।

End Of Feed