दिल्ली क्रिकेट फिर मुश्किल में, दो धाकड़ खिलाड़ियों ने मांगी DDCA से NOC

दिल्ली क्रिकेट की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं नए सीजन के आगाज से कुछ महीने पहले टीम को दो धाकड़ खिलाड़ियों ने डीडीसीए से अन्य टीमों के लिए खेलने के लिए एनओसी की मांग की है। जानिए क्या है पूरा मामला?

Nitish Rana

नीतीश राणा(साभार IPL)

तस्वीर साभार : भाषा

नई दिल्ली: दिल्ली क्रिकेट के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं क्योंकि पूर्व कप्तान नीतीश राणा और पिछले साल रणजी ट्रॉफी में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ध्रुव शोरे ने आगामी घरेलू सत्र के दौरान अन्य टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए डीडीसीए से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) की मांग की है।

विदर्भ के साथ अनुबंध कर चुके हैं शोरे

डीडीसीए (दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ) में बहुत से लोग अभी इस बात से अनजान हैं कि लाल गेंद के विशेषज्ञ शोरे ने पहले ही विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) के साथ एक पेशेवर के रूप में अनुबंध पर हस्ताक्षर कर लिया है। इस कदम से वह जाहिर तौर पर अपनी मैच फीस से अधिक की कमाई कर सकेंगे। वीसीए के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, 'हां, ध्रुव (शोरे) ने पहले ही हमारे साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर कर लिया है। वह और पूर्व टेस्ट बल्लेबाज करुण नायर आगामी घरेलू सत्र के दौरान विदर्भ के लिए खेलेंगे।'

बड़ौदा या हरियाणा के लिए खेल सकते हैं राणा

जहां तक राणा का सवाल है, उनके बड़ौदा या हरियाणा की टीम में शामिल होने की अफवाहें हैं लेकिन इससे जुड़ी कोई पुष्टि नहीं हुई है। डीडीसीए के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने शुक्रवार को इस घटनाक्रम की पुष्टि की। उन्होंने हालांकि आश्वासन दिया कि दोनों क्रिकेटरों से बात की जाएगी और उनकी परेशानी को धैर्यपूर्वक सुना जायेगा ताकि पता लगाया जा सके कि वे ऐसा निर्णय क्यों लेना चाहते हैं।

डीडीसीए ने की है एनओसी मांगने की पुष्टि

मनचंदा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, 'हां, यह सच है कि ध्रुव और नितीश दोनों दिल्ली क्रिकेट टीम को छोड़ना चाहते हैं और उन्होंने एनओसी मांगी है। हम निश्चित रूप से उनसे रुकने का अनुरोध करेंगे क्योंकि दोनों अनुभवी खिलाड़ी हैं और उन्होंने दिल्ली क्रिकेट की काफी सेवा की है। इस मामले में अंतिम निर्णय उनका ही होगा। अगर वे हम से सहमत नहीं हुए तो हम निश्चित रूप से उन्हें एनओसी देंगे।'

धुल को कप्तान बनाना राणा को नहीं आया रास

यह समझा जाता है कि पिछले साल तक टीम के सफेद गेंद (सीमित ओवर प्रारूप) के कप्तान रहे राणा को एक सत्र पुराने खिलाड़ी यश धुल को यह जिम्मेदारी दिया जाना पसंद नहीं आया। राणा को दिल्ली के ड्रेसिंग रूम में कुछ खिलाड़ियों से भी परेशानी है और उनमें मुंबई इंडियंस के हरफनमौला खिलाड़ी रितिक शौकीन भी शामिल हैं, जिन्होंने लाल गेंद की क्रिकेट में सराहनीय प्रदर्शन किया था।

शोरे ने पिछले सीजन मचाया था धमाल

शोरे ने पिछले रणजी सत्र में 859 रन बनाये थे। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में मयंक अग्रवाल (990), अर्पित वसावदा (907) और अनुष्टुप मजूमदार (867) के बाद चौथे स्थान पर थे लेकिन दिल्ली की टीम नॉक-आउट चरण के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायी थी।

नीतीश राणा डीडीसीए से हैं नाराज

डीडीसीए के एक निदेशक ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, 'नीतीश नाराज हैं क्योंकि उन्हें लाल गेंद टीम से बाहर कर दिया गया और कप्तानी से हटा दिया गया। शोरे नाराज हैं क्योंकि पिछले सीजन में चयनकर्ताओं ने उन्हें लाल गेंद का विशेषज्ञ करार दिया था। इसलिए वे हटना चाहते हैं। हो सकता है कि अध्यक्ष रोहन जेटली उनसे बात करें। डीडीसीए ने वीरेंद्र सहवाग को राज्य छोड़ने से भी नहीं रोका था।' यह देखना होगा कि डीडीसीए राणा को कप्तानी का लालच देता है या नहीं।

हिम्मत सिंह बन सकते हैं दिल्ली के कप्तान

माना जा रहा है कि मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज हिम्मत सिंह को इस सत्र में रणजी ट्रॉफी की कप्तानी सौंपी जा सकती है क्योंकि डीडीसीए में ज्यादातर लोग इस बात से सहमत हैं कि धुल को कप्तानी सौंपने का फैसला जल्दबाजी में लिया गया था। धुल ने अब तक सिर्फ एक ही प्रथम श्रेणी मैच खेला था। इसके साथ ही धुल भारत ‘ए’ के लिए राष्ट्रीय चयन समिति के रडार पर हैं क्योंकि वह एनसीए के लक्षित खिलाड़ियों की सूची में हैं और उन्हें शिविर के लिए बुलाया गया है वह इसी वजह से चेन्नई में बुची बाबू ट्रॉफी नहीं खेलेंगे।

एनसीए जाएंगे धुल और नवदीप सैनी

इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले डीडीसीए के एक सीनियर अधिकारी ने कहा,'धुल को नवदीप सैनी के साथ एनसीए में एक शिविर के लिए बुलाया गया है। वह बुची बाबू ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे। हम हिम्मत को एक संभावित कप्तान के रूप में देख रहे हैं। वह ऐसा खिलाड़ी है जो चुनौतियों से कभी नहीं भागता है।' यह भी पता चला है कि अभय शर्मा के दिल्ली टीम के मुख्य कोच बने रहने की संभावना नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited