नीतीश राणा की पत्नी का बाईक सवार ने किया पीछा; कार को मारी टक्कर, इंस्टाग्राम पर शेयर किया डरावना इंसिडेंट

Saachi Marwah: कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा की पत्नी साची मारवाह ने एक ऐसी घटना की जानकारी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी है, जिससे सुरक्षा पर सवाल उठते हैं। दरअसल उन्होंने अपने पोस्ट के माध्यम से बताया कि दो बाईक सवाल उनका पीछा कर रहे थे जब वह काम से घर लौट रही थी।

nitish rana wife Saachi Marwah instagram story

नीतीश राणा और साची मारवाह

मुख्य बातें
  1. नीतीश राणा की पत्नी साची मारवाह ने की शिकायत
  2. दो बाईक सवाल कर रहे थे उनका पीछा
  3. पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा की पत्नी साची मारवाह ने एक शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल साची मारवाह जब दिल्ली में अपने कार से घर लौट रही थी तो दो अनजान लड़कों ने उनका पीछा किया। इतना ही नहीं बाईक पर सवार दोनों लड़के ने कार में टक्कर भी मारी।

बाद में साची मारवाह ने इस डरावनी घटना की जानकारी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए साझा की। उनके इंस्टाग्राम स्टोरी के मुताबिक उन्होंने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस से भी कि लेकिन उनकी तरफ से उन्हें किसी तरह की मदद नहीं मिली। जब उसने शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, तो उसे कहा गया कि उसे जाने देना चाहिए क्योंकि वह पहले ही 'सुरक्षित घर पहुंच चुकी है'

पुलिस ने उन्हें इस घटना को लेकर सलाह दी कि अगर अगली बार ऐसी घटना होती है तो वे बदमाशों के वाहन नंबर नोट कर लें। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में दोनों बाईक सवारों की फोटो शेयर करते हुए लिखा 'दिल्ली में एक आम दिन, मैं काम से घर वापस आ रहा थी। इन लोगों ने मेरी कार में टक्कर मारना शुरू कर दिया। बिना किसी कारण के, पीछा किया और पीछा किया और जब मैंने शिकायत की तो पुलिस ने मुझे फोन पर बताया, 'तो अब तुमने सुरक्षित घर पहुंच गया, इसे जाने दो!

आपको बता दें कि पेशे से साची एक इंटीरियर डिजाइनर हैं और उनके पति नीतीश राणा पहली बार आईपीएल में कप्तानी कर रहे हैं। नीतीश ने अपनी कप्तानी से इस लीग में काफी प्रभावित किया है। फिलहाल कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम 10 में से 4 मुकाबला जीतकर 8वें नंबर पर है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited