एक रन से जीत हासिल करने वाली टीम अब श्रीलंका खिलाड़ियों को दम दिखाने उतरेगी

New Zealand vs Sri Lanka Test: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 9 मार्च से होगा। इस मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड ने 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में किस तरह का बदलाव नहीं किया गया।

न्यूजीलैंड की टीम।

New Zealand vs Sri Lanka Test: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ स्वदेश में होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए उस टीम में कोई बदलाव नहीं किया है, जिसने हाल में वेलिंगटन में दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को एक रन से हराया। न्यूजीलैंड ने रोमांचक दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को एक रन से हराकर दो मैच की सीरीज 1-1 से बराबर की। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने नौ मार्च से शुरू हो रही सीरीज के लिए टिम साउथी की अगुआई में 13 सदस्यीय टीम का चयन किया है, जिसमें कोई हैरानी भरा नाम नहीं है। युवा तेज गेंदबाज जैकब डफी, लेग स्पिनर ईश सोढ़ी और चोटिल तेज गेंदबाज काइल जेमीसन को टीम में जगह नहीं मिली है।

इन खिलाड़ियों पर होगी दारोमदारन्यूजीलैंड की टीम हाल में इतिहास की सिर्फ चौथी टीम बनी, जिसने वेलिंगटन में फॉलोआन के बावजूद जीत दर्ज की। टीम की बल्लेबाजी का दारोमदार पूर्व कप्तान केन विलियनसन के अलावा टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, डेवोन कॉन्वे, डेरिल मिशेल और विल यंग पर होगा, जबकि विकेटकीपर की भूमिका टॉम ब्लंडेल निभाएंगे। श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई नील वैगनर करेंगे, जबकि साउथी, मैट हेनरी, ब्लेयर टिकनर और स्कॉट कुगेलिन उनका साथ निभाएंगे। चैंपियन न्यूजीलैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो चुका है, जबकि श्रीलंका की टीम 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतकर फाइनल में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रख सकती है।

न्यूजीलैंड टेस्ट टीम इस प्रकार

End Of Feed