ना कोहली, ना रोहित और ना ही पैट कमिंस, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की 2024 की बेस्ट प्लेइंग-11 में इन खिलाड़ियों को मौका

Cricket Australia Pick Strong Test playing 11 for 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मुकाबलों का रोमांच जारी है। चौथे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस बीच, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2024 की टेस्ट की बेस्ट प्लेइंग-11 का चयन किया है। इसमें ना तो विराट कोहली हैं और ना ही रोहित शर्मा और न ही पैट कमिंस का नाम शामिल है।

पैट कमिंस, जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा। (फोटो: ICC/BCCI Twitter)

Cricket Australia Pick Strong Test playing 11 for 2024: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वर्ष 2024 की पुरुष टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया है। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल छह देशों के खिलाड़ियों वाली विविध प्लेइंग इलेवन में शामिल अन्य भारतीय हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो खिलाड़ी हैं जो बहुराष्ट्रीय 11 में शामिल हैं। इंग्लैंड के शानदार बल्लेबाज जो रूट, बेन डकेट और हैरी ब्रुक के साथ-साथ न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र और मैट हेनरी को भी टीम में शामिल किया गया है। दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज और श्रीलंका के कामिंडू मेंडिस अपने देशों से एकमात्र प्रतिनिधि हैं।

भारत के 22 वर्षीय बल्लेबाज जायसवाल ने 2024 में अनुभवी बल्लेबाज़ों जैसा धैर्य दिखाया। फ़रवरी में उनके लगातार दोहरे शतकों ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ घरेलू टेस्ट सीरीज़ में जीत सुनिश्चित की, जबकि पर्थ में उनकी शानदार 161 रन की पारी निर्णायक साबित हुई। जायसवाल ने एक कैलेंडर वर्ष में किसी भारतीय ओपनर द्वारा सबसे ज़्यादा रन बनाने और एक साल में दुनिया भर में सबसे ज़्यादा छक्के (36) लगाने का रिकॉर्ड बनाया।

इंग्लैंड के डकेट ने अपने आक्रामक रवैये से प्रभावित किया, हार के बावजूद राजकोट (153) और मुल्तान (114) में शतक बनाए। 87.04 के उनके स्ट्राइक रेट ने इंग्लैंड की आक्रामक रणनीति में उनके महत्व को रेखांकित किया।

End Of Feed