Mumbai vs Meghalaya: मेघालय के खिलाफ नहीं खेलेंगे रोहित और श्रेयस, मुंबई के लिए यह मुकाबला है अहम

Ranji Trophy 2025, Mumbai vs Meghalaya: रणजी ट्रॉफी में डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई एक बार फिर धमाकेदार प्रदर्शन करने को तैयार है। गुरुवार से टीम मेघालय के खिलाफ उतरेगी। इस मुकाबले के लिए टीम 16 सदस्यीय टीम घोषित हुई। इस टीम में रोहित शर्मा सहित तीन खिलाड़ी नहीं खेलेंगे।

Mumbai vs Meghalaya, Mumbai vs Meghalaya in Ranji Trophy, Mumbai vs Meghalaya Match Updates, Mumbai vs Meghalaya News, No Rohit Sharma, NO Shreyas Iyer, No Yashasvi Jaiswal, Mumbai Team announced 16 member, Ranji Trophy, Ranji Trophy 2025, Ranji Trophy 2025 News, Ranji Trophy 2025 Updates,Mumbai vs Meghalaya, Mumbai vs Meghalaya in Ranji Trophy, Mumbai vs Meghalaya Match Updates, Mumbai vs Meghalaya News, No Rohit Sharma, NO Shreyas Iyer, No Yashasvi Jaiswal, Mumbai Team announced 16 member, Ranji Trophy, Ranji Trophy 2025, Ranji Trophy 2025 News, Ranji Trophy 2025 Updates,Mumbai vs Meghalaya, Mumbai vs Meghalaya in Ranji Trophy, Mumbai vs Meghalaya Match Updates, Mumbai vs Meghalaya News, No Rohit Sharma, NO Shreyas Iyer, No Yashasvi Jaiswal, Mumbai Team announced 16 member, Ranji Trophy, Ranji Trophy 2025, Ranji Trophy 2025 News, Ranji Trophy 2025 Updates,

बल्ले पर साइन करते हुए रोहित शर्मा। (फोटो- Johns. X)

Ranji Trophy 2025, Mumbai vs Meghalaya: डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई ने गुरुवार से मेघालय के खिलाफ शुरू हो रहे करो या मरो के अपने रणजी एलीट ग्रुप ए मैच के लिए रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर जैसे भारतीय खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की।

अंगकृष रघुवंशी, सूर्यांश शेडगे और अथर्व अंकोलकर की टीम में वापसी हुई है।

पिछले सप्ताह जम्मू-कश्मीर के खिलाफ पांच विकेट से हार झेलने वाली मुंबई की टीम में भारत के स्टार खिलाड़ी जायसवाल, अय्यर और रोहित नहीं होंगे। ये सभी छह फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली आगामी एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम से जुड़ गए हैं। ये तीनों खिलाड़ी यहां बीकेसी मैदान पर छठे दौर के मैच में खेले थे। रोहित और जायसवाल ने घरेलू क्रिकेट में नियमित रूप से खेलने के भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के निर्देश का पालन किया।

End Of Feed