IND vs SL: श्रीलंका दौरे पर भी नहीं खेलेंगे विराट सहित टीम इंडिया के ये 3 दिग्गज खिलाड़ी

IND vs SL: श्रीलंका दौरे से पहले टीम इंडिया से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। दरअसल जिम्बाब्वे दौरे के बाद अब श्रीलंका दौरे पर भी कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद बीसीसीआई सीनियर खिलाड़ियों को आराम देना चाहती है।

Cricket News Hindi, khel samachar, sports news hindi

भारत-श्रीलंका आगामी सीरीज (साभार-BCCI)

मुख्य बातें
  • श्रीलंका दौरे पर सीनियर करेंगे आराम
  • विराट, रोहित और बुमराह के बिना होगा श्रीलंका दौरा
  • बीसीसीआई ने सपोर्ट स्टाफ के लिए भी मांगेगा आवेदन

IND vs SL: टीम इंडिया से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल जिम्बाब्वे दौरे के बाद श्रीलंका दौरे पर भी टीम इंडिया के 3 दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया और जिम्बाब्वे दौरे पर एक नई और युवा टीम भेजी गई है। लेकिन इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार आगामी श्रीलंका दौरे पर भी टीम इंडिया के 3 दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। ऐसे में वनडे में रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हार्दिक पांड्या कप्तानी कर सकते हैं ।

टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा 27 जुलाई से शुरू होकर 7 अगस्त तक चलेगा। इस दौरे पर टीम टीम इंडिया 3 वनडे मैच की सीरीज के अलावा 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला भी खेलेगी। इस दौरे से पहले टीम इंडिया को नया कोच भी मिल जाएगा। फिलहाल टीम इंडिया वीवीएस लक्ष्मण की कोचिंग में जिम्बाब्वे में है।

बीसीसीआई चाहती है सीनियर्स को मिले आराम

बीसीसीआई चाहती है कि घरेलू सीजन से पहले इन सीनियर खिलाड़ियों को कुछ और आराम दिया जाए। घरेलू सीजन 19 सितंबर से शुरू हो रहा है जब बांग्लादेश की टीम दो टेस्ट मैच और 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए भारत का दौरा करेगी। रोहित और विराट पहले ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह ने कहा था कि ये तो उनकी शुरुआत है। श्रीलंका दौरे के लिए टीम का चुनाव करने के लिए अगले हफ्ते सेलेक्शन कमेटी की बैठक होगी।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा 'सीनियर खिलाड़ी आराम कर सकते हैं और आने वाले घरेलू क्रिकेट सत्र के लिए तैयार हो सकते हैं। रोहित, विराट और बुमराह को आराम की पेशकश की गई है और वे सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल होंगे।'

सपोर्ट स्टाफ के लिए भी आवेदन मंगवाएगी बीसीसीआई

इतना ही नहीं बीसीसीआई टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ के लिए भी आवेदन मंगवाएगी। आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ के साथ बैटिंग कोच विक्रम राठौर, फील्डिंग कोच टी दिलीप और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे का कार्यकाल भी टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो चुका है। क्रिकेट सलाहकार समिति टीम इंडिया के हेड कोच के लिए पहले ही गौतम गंभीर और डब्ल्यूवी रमन का इंटरव्यू कर चुकी है, बस आधिकारिक ऐलान बाकी है। इससे पहले जय शाह ने कहा था कि श्रीलंका दौरे पर नया कोच टीम इंडिया से जुड़ जाएगा। खबर यह भी है कि पंसद के सपोर्ट स्टाफ चुनने के लिए बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को खुली छूट दे रखी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited