T20 World Cup 2024: हैदराबाद-राजस्थान का क्वालीफायर मुकाबले का परिणाम लाया टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर
टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम जल्दी अमेरिका दौरे पर रवाना हो सकती है। ये खुशखबरी सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच शुक्रवार को खेले गए आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले से निकलकर आई है।
केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस(साभार IPL/BCCI)
- टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया जल्दी हो सकती है अमेरिका रवाना
- आईपीएल फाइनल में नहीं खेलता नजर आएगा विश्व कप टीम में शामिल कोई भारतीय
- रिंकू सिंह रिजर्व प्लेयर के रूप में जगह पाने वाले रिंकू सिंह होंगे दल के अकेले खिलाड़ी
चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला शुक्रवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले पर भारतीय टीम मैनेजमेंट की भी पैनी नजर थी। लेकिन इस मुकाबले के परिणाम से टी20 विश्व कप 2024 के लिहाज से भारतीय क्रिकेट टीम को थोड़ी राहत जरूर मिली है। टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद मुक्त हो गए हैं। आईपीएल के फाइनल मुकाबले में टी20 विश्व कप के लिए टीम में चुना गया कोई भी खिलाड़ी खेलता नजर नहीं आएगा। हालांकि फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल, दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन जैसे विदेशी खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे जिन्हें विश्व कप के लिए टीम में जगह मिली है।
राजस्थान के तीन खिलाड़ी हैं भारतीय टीम में
राजस्थान रॉयल्स की टीम के दो खिलाड़ियों यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और संजू सैमसन टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में शामिल थे। आवेश खान टीम में रिजर्व प्लेयर के रूप में शामिल हैं। ये सभी अब आईपीएल की जिम्मेदारियों से मुक्त हो गए हैं। इससे पहले खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में हार के बाद आरसीबी के खिलाड़ी भी मुक्त हो गए थे। आरसीबी की टीम में विराट कोहली और मोहम्मद सिराज शामिल थे। इससे पहले बाकी सभी टीमों के खिलाड़ी लीग दौर के अंत के बाद विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज और अमेरिका जाने की तैयारी करने में जुट गए थे।
रिंकू सिंह हैं केकेआर के भारतीय दल में शामिल एकलौते प्लेयर
केकेआर के लिए खेलने वाले किसी भारतीय खिलाड़ी को विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। ऐसा ही सनराइजर्स हैदराबाद के साथ भी है। रिंकू सिंह एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्हें रिजर्व प्लेयर के रूप में टीम में शामिल किया गया है। अगर भारतीय टीम 26 मई से पहले भी अमेरिका रवाना होती है तो वो टीम के साथ नहीं जा पाएंगे। जिन्हें आरसीबी बाद में अमेरिका भेज सकती है।
खिलाड़ियों को मिलेगा खुद को तैयार करने के लिए पर्याप्त समय
हालांकि भारतीय टीम के खिलाड़ियों को विश्व कप के लिए रवाना होने से पहले खुद को तैयार करने का पर्याप्त मौका मिल गया है। टीम जितनी जल्दी अमेरिका पहुंचेगी उसे वहां के वातावरण में ढलने और ड्रॉपिंग पिचों में खेलने के लिए खुद को तैयार करने का समय मिलेगा। टीम के सभी खिलाड़ी आईपीएल के दबाव से पूरी तरह मुक्त होंगे। भारतीय टीम 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी। विश्व कप के शुरू होने से पहले टीम इंडिया केवल एक अभ्यास मैच खेलेगी। ये मैच भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच 1 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा।
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
रिजर्वः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
EXPLAINED: क्या टीम के लिए कप्तानी छोड़ देना ही रोहित शर्मा की होगी सबसे बड़ी कुर्बानी?
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का शुभारंभ
EXPLAINED: WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कैसे फिनिश सकती है भारतीय टीम? जानें समीकरण
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited