ICC Test Team of The Year: आईसीसी ने चुनी साल की बेस्ट टेस्ट टीम, रोहित-कोहली को नहीं मिली जगह

ICC Test Team of Year 2023: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने साल की बेस्ट टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें काउंसिल ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को शामिल नहीं किया है। टीम के कप्तान के रुप में पैट कमिंस को जगह दी गई है।

ICC Test Team of the year, Rohit Sharma, Virat Kohli

आईसीसी टेस्ट टीम (फोटो- Twitter)

ICC Test Team of Year 2023: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मंगलवार को वर्ष 2023 की बेस्ट टेस्ट टीम की घोषणा कर दी है। फाइनल में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप दिलाने के लिए पैट कमिंस को टीम का कप्तान बनाया गया है। कमिंस 2023 में टेस्ट में शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे, उन्होंने साल में खेले 11 मैचों में 42 विकेट लिए। इस टीम में भारत के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को शामिल नहीं किया गया है।

वर्ष की टेस्ट टीम में अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी और मिशेल स्टार्क हैं। ख्वाजा ने पिछले साल 13 टेस्ट मैचों में 1210 रन बनाए थे, जबकि हेड के लिए भी यह साल यादगार रहा और उन्होंने डब्ल्यूटीसी फाइनल में शानदार शतक सहित 919 रन बनाए। विकेटकीपर के रूप में सर्वाधिक शिकार करने वालों की सूची में कैरी शीर्ष पर हैं, उन्होंने 44 कैच लपके और 10 स्टंपिंग की। स्टार्क का साल भी शानदार रहा। उन्होंने सिर्फ नौ मैचों में 38 विकेट लिए हैं।

इन दो भारतीयों को मिली जगह

दिलचस्प बात यह है कि टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए कोई जगह नहीं है, जबकि रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन एकादश में केवल दो भारतीय खिलाड़ी हैं। जडेजा ने पिछले साल एक ऑलराउंडर के रूप में टेस्ट प्रारूप में भारत के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जबकि अश्विन ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में चार टेस्ट मैचों में 25 विकेट लिए थे और इसके बाद घर से दूर वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में 15 विकेट लिए थे।

स्टूअर्ट ब्रॉड को मिली जगह

आईसीसी की टेस्ट टीम में दिमुथ करुणारत्ने, जो रूट और केन विलियमसन अन्य बल्लेबाज हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ भी पूरे 2023 में इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के कारण चूक गए हैं। जहां तक गेंदबाजी आक्रमण का सवाल है इसमें स्टूअर्ट ब्रॉड, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क को जगह दी गई है।

आईसीसी की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2023

उस्मान ख्वाजा, दिमुथ करुणारत्ने, केन विलियमसन, जो रूट, ट्रैविस हेड, रवींद्र जडेजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), रवि अश्विन, मिशेल स्टार्क, स्टुअर्ट ब्रॉड।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited